MP की सड़कों पर सफर हुआ महंगा … ?
MP की सड़कों पर सफर हुआ महंगा …
प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन आज से लागू नहीं होगी, नई दरें चुनाव के बाद
प्रदेश में एक अप्रैल से 102 टोल बैरियर में से 10 मार्गों पर टोल टैक्स महंगे हो रहे हैं। इसका सीधा असर इन मार्गों के सफर करने वाले लोगों के जेब पर पड़ेगा।
इसलिए बढ़ाए टोल टैक्स
नेशनल हाईवे में होल सेल प्राइस इंडेक्स (थोक मूल्य सूचकांक) के आधार पर टोल टैक्स के रेट बढ़ाए जाते हैं। दूसरी ओर स्टेट हाईवे के मार्ग जो MPRDC की देखरेख में संचालित हैं, उनके निर्माण के दौरान समय-समय पर टोल टैक्स रेट में वृद्धि का प्रस्ताव था। ये सड़कें जब बीओटी में बनाई गई थीं, तभी यह शर्त तय की गई थी कि हर साल एक अप्रैल से टोल रेट में वृद्धि की जाएगी। इस कारण प्रदेश के 4 नेशनल हाईवे और 6 स्टेट हाईवे के टोल टैक्स बढ़ाए गए हैं।
MP में 7 रूट पर बढ़ा कार-जीप का टोल टैक्स
सफर महंगा होने का गणित ऐसे समझें
अगर आप भोपाल से देवास मार्ग पर MPRDC की रोड से सफर करते हैं तो पहले बैरियर फंदा पर आपको कार, जीप के 35 रुपए चुकाने पड़ेंगे। अब तक यहां 33 रुपए लगते थे। इसके बाद अगले बैरियर पर अब तक 42 रुपए देने पड़ते थे और एक अप्रैल से 45 रुपए देने पड़ेंगे। इसी मार्ग में तीसरे सेक्शन पर 72 रुपए देने पड़ते थे और नए वित्त वर्ष से 77 रुपए लिए जाएंगे यानी पूरे सफर में दस रुपए का टोल टैक्स बढ़ जाएगा।