इंदौर कलेक्टर ने नाली में उतरकर की सफाई !

 इंदौर कलेक्टर ने नाली में उतरकर की सफाई, कचरा भी किया इकट्ठा
कलेक्टर के साथ इंदौर संभागायुक्त, नगर निगम आयुक्त, इंदौर महापौर, इंदौर सांसद ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।Swachhata Abhiyav: इंदौर कलेक्टर ने नाली में उतरकर की सफाई, कचरा भी किया इकट्ठा

 इंदौर । गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को इंदौर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में संभागायुक्त माल सिंह, कलेक्टर डा. इलैया राजा टी और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर कचरे का संग्रहण किया। कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्वयं नाली में उतरकर सफाई की। स्वच्छता अभियान में उनके साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी हाथों में झाड़ू थाम सफाई की।

पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने जिला पुलिस लाइन में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एयरपोर्ट इकाई ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बिजासन मंदिर परिसर में किया श्रमदान।

कृष्णपुरा छत्री और राजवाड़ा क्षेत्र में सांसद शंकर लालवानी ने सफाई की।

स्वच्छता अभियान में रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों, रहवासी, धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न बैंक, स्वसहायता संगठनों ने भी श्रमदान किया। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी अभियान में हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कृषि उपज मंडी परिसर में अधिकारी कर्मचारी, हम्माल व व्यापारियों ने श्रमदान किया।

700 कैडेंट्स ने सड़क से उठाया कचरा

एनसीसी के 700 कैडेट-अधिकारी ने नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में सफाई की। पहले कैडेटों ने मार्च निकाला, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में सड़क से कचरा उठाया और झाड़ू लगाई। उन्होंने नेहरू स्टेडियम के सामने बने पार्क में भी सफाई की गई। कर्नल एमके तिवारी ने बताया कि सफाई करने के बाद कैडेटों ने लोगों को सफाई को लेकर जागरूक भी किया। इसके बाद कैडेटों ने एनसीसी गान और राष्ट्रीय गान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *