खानदानी IAS-IPS !

खानदानी IAS-IPS:पहली बार एमपी के 4 ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे भी यूपीएससी में चयनित, ऐसी 17 जोड़ियां

आईएएस-आईपीएस मां-पिता के नक्शे-कदम पर चलकर इस बार मप्र के 4 ब्यूरोक्रेट़्स के बच्चों का एक साथ यूपीएससी-2023 में चयन हुआ है। यूपीएससी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस बैच को मिलाकर कुल ऐसी 17 जोड़ी बन गईं, जिनमें पिता-पुत्र, पिता-पुत्री के साथ एक माता और पुत्री की भी जोड़ी है। इनमें से 13 का कैडर मप्र ही है।

1. अयान जैन : 1989 बैच के आईपीएस मुकेश जैन के दूसरे बेटे अयान को 16वीं रैंक मिली है। इससे पहले यूपीएएसी-2021 में बड़े बेटे अर्थ जैन को भी यही रैंक मिली थी। 2. तेजस अग्निहोत्री : 1988 के आईएफएस अमिताभ अग्निहोत्री के बेटे हैं। इस बार 37वीं रैंक। 3. छाया सिंह : वर्ष 2010 के आईएएस छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह की 65वीं रैंक बनी है। 4. परमिता झालानी : वर्ष 1987 बैच के आईएएस मनोज झालानी की बेटी परमिता झालानी की 262वीं रैंक मिली है। परमिता का यह पहला अटैम्प्ट था।

13 बार माता-पिता और बच्चों को मप्र कैडर मिला

  • माता-पुत्री की जोड़ी : 1987 बैच की आईएएस शिखा दुबे की बेटी गौरवी दुबे 2013 बैच में आईआरएस चयनित हुई।
  • पिता-पुत्री की जोड़ी : आईपीएस ओपी गर्ग (1972) की बेटी अदिति 2015 में आईएएस बनी। {1975 के आईएएस भागीरथ प्रसाद की बेटी सिमाला प्रसाद 2011 में आईपीएस, 1986 बैच के आईएएस बीआर नायडू की बेटी निवेदिता 2016 में आईपीएस, डीजीपी व 1987 के आईपीएस सुधीर कुमार सक्सेना की बेटी सोनाक्षी 2020 में आईपीएस बनी।
  • 1987 बैच के आईएएस मनोज झालानी की बेटी परमिता झालानी (2023) में चयनित हुई। 1989 बैच के आईपीएस अजय शर्मा की बेटी ऐश्वर्या शर्मा 2017 में आईपीएस चुनी गई और इस समय एजीएमयूटी कैडर में पदस्थ हैं। 2010 बैच के आईएएस छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह 2023 के बीच में चयनित हुई।
  • दो बार दोनों बच्चे यूपीएससी में चयनित.. 1949 बैच के आईएएस बीएन यादव के दोनों पुत्र अजय यादव आईएएस (1976) और विजय यादव आईपीएस (1987) बने थे। वहीं, 1989 के आईपीएस मुकेश जैन के बेटे अर्थ जैन 2021 में और अयान जैन 2023 में चयनित हुए।
  • पिता-पुत्र की जोड़ी : आईएएस आरपी कपूर (1956) के पुत्र वरुण कपूर आईपीएस (1991), पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा आईएएस (1964) के पुत्र मनीष शंकर शर्मा आईपीएस (1992), आईपीएस एसएस बरबड़े (1970) के पुत्र निशांत बरबड़े आईएएस (2003), पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस आईएसस (1985) के बेटे अमनवीर सिंह बैस आईएएस (2013), पूर्व डीजी राजेंद्र कुमार आईपीएस (1985) के बेटे श्रेयस श्रीवास्तव आईएफएस (2021), आईएफएस अमिताभ अग्निहोत्री (1988) के बेटे तेजस अग्निहोत्री (2023), आईएएस टी धर्माराव (1989) के बेटे प्रतीक राव आईएएस (2021)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *