इंदौर : गेम जोन में नियमों से खिलवाड़ यहां भी ?
गेम जोन में नियमों से खिलवाड़ यहां भी
1 लाख वर्गफीट में गेम जोन, एंट्री-एग्जिट एक ही, आग से बचाव के लिए सिर्फ 2 फायर उपकरण
गेम जोन में सिर्फ एक ही एंट्री-एग्जिट
गुजरात के राजकोट में गेम जोन में भीषण आग की घटना के बाद भास्कर ने शहर के गेम जोन में सुरक्षा की पड़ताल की। यहां भी नियमों से खिलवाड़ हो रहा है। एमजी रोड स्थित बीएफएफ गेम जोन 1 लाख वर्ग फीट में बना है। अंदर स्पंज और लेदर से निर्मित जंपिंग ट्रैक के साथ ही लकड़ी का इस्तेमाल भी किया है। इतने बड़े गेम जोन में एंट्री और एग्जिट के लिए सिर्फ एक ही गेट है। आग से बचाव के लिए यहां सिर्फ दो फायर एक्सटिंग्विशर रखे हैं।
‘किसी तरह की अनहोनी हो जाए तो…, पूछने पर यहां के मैनेजर अमजद पटेल ने बताया बच्चों की सुरक्षा के लिए हमने गेम जोन में पीछे की ओर से एक फायर इमरजेंसी एग्जिट गेट बनाने के प्रयास शुरू किए हैं। जल्द ही सुरक्षा और पुख्ता की जाएगी। यहां इलेक्ट्रिक आइटम या फायर संसाधन इस्तेमाल करने की अनुमति किसी को नहीं है।
मॉल में गेम जोन, लेकिन फायर एक्सटिंग्विशर ही नहीं
- ट्रेजर आईलैंड में चौथी मंजिल पर गेम जोन है। एक ही एंट्री और एग्जिट है। आग पर तत्काल काबू पाने के लिए यहां फायर एक्सटिंग्विशर ही नहीं हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर मैनेजर अली अब्बास बोले- मॉल में फायर सेफ्टी के इंतजाम हैं। फायर एक्सटिंग्विशर की बात है तो हम जल्द लगा लेंगे।
- इसी मॉल में 5वीं मंजिल स्थित टाइम गेम जोन में जोन के नीचे ही रेस्त्रां है। स्मोक अलार्म के साथ दो छोटे फायर एक्सटिंग्विशर हैं। मैनेजर ऋषि परमार बोले- जोन के दोनों ओर हमने फायर एक्सटिंग्विशर रखे हैं। जोन के अंदर पूरी तरह से पानी की स्प्रे लाइन डली है। स्मोक अलार्म भी एक्टिव है।
- सी-21 मॉल के तीसरे फ्लोर पर एक्स फन गेम क्लब में भी एंट्री-एग्जिट का एक ही गेट है। चौड़ाई सिर्फ 4 फीट है। मैनेजर चंदन ओबेराय ने कहा सेंसर 60 डिग्री टेम्प्रेचर पर सेट है। अलार्म के साथ फायर सिस्टम एक्टिव हो जाएगा।
मंगलवार से हमारी टीमें सुरक्षा जांच के लिए निकलेंगी। कहीं लापरवाही या कमी मिलेगी तो एक्शन लेंगे। – एसपी फायर ब्रिगेड