ग्वालियर : हजीरा पुल की 21 दुकानें सड़क की जमीन पर !
अधिग्रहण में बढ़ी परेशानी:हजीरा पुल की 21 दुकानें सड़क की जमीन पर, जल संसाधन की जगह पर भी अतिक्रमण
पहले चरण में ट्रिपल आईटीएम से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के लिए जमीन अधिग्रहण में अड़ंगे दूर नहीं हो पा रहे हैं। प्रोजेक्ट के लिए करीब 2.3 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रूट के 5 प्वाइंट पर अधिग्रहण में परेशानियां आ रही हैं। इन पर कहीं लोग सरकारी जमीन पर पर कब्जा करके मुआवजा और विस्थापन मांग रहे हैं तो कहीं मुआवजे के फेर में निजी जमीन खाली नहीं हो पा रही। जिसका असर सीधे तौर पर प्रोजेक्ट पर आ रहा है, इसके तैयार होने में लगातार देरी होती जा रही है।
जिसे देखकर आचार संहिता हटने के बाद कलेक्ट्रेट में शनिवार को हुई बैठक में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक टाइम लाइन तय करके जमीन अधिग्रहण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की जाए।
5 स्थानों पर अधिग्रहण पर विवाद, इन 3 जगह स्थिति ज्यादा खराब
हजीरा पुल: यहां एलिवेटेड रोड का जंक्शन बनना है। अब सिविल अस्पताल के पास की 21 दुकानें हटाने की मशक्कत हो रही है। पहले इनके विस्थापन को लेकर पेंच फंस था। लेकिन अब ये दुकानें लोक निर्माण विभाग की सड़क के सर्वे नंबर 174, 176, 179 और 180 के भाग पर ही बनी हैं। यदि दुकानें अतिक्रमण के दायरे में आती हैं तो इन दुकानदारों को न तो मुआवजा मिलेगा और न इनका विस्थापन होगा।
खेड़ापति: लक्ष्मीबाई समाधि से आगे खेड़ापति मंदिर से पहले जल संसाधन विभाग की जगह है। जहां से फ्लाई ओवर गुजरना है, लेकिन इस जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं। अब इन मकानों को हटाने में परेशानी आ रही है। क्योंकि, शासन के नजरिए में ये अतिक्रमण हैं व रहवासियों का दावा है कि उन्होंने कई वर्ष पहले जगह व मकान खरीदे हैं। इनके अलावा ट्रिपल आईटीएम के पास भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
राधा विहार कॉलोनी: मछली मंडी के पास स्थित राधा विहार कॉलोनी में 5 मकान ऐसे हैं। जिनका निर्माण फ्लाई ओवर के लिए हटाया जाना है। जिसके बाद यहां काम तेज हो सकेगा। इन मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाना है और उसके लिए प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिस कारण यहां काम अटक रहा है।