हिंदुओं को बांग्लादेश की घटनाओं से सबक लेना चाहिए ?
योगी सही कह रहे हैं: हिंदुओं को बांग्लादेश की घटनाओं से सबक लेना चाहिए
दुख की बात तो ये है कि हमारे देश में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर रिएक्ट नहीं किया। लगता है कि हिंदुओं की बात करेंगे, तो कहीं मुसलमान उनसे नाराज़ न हो जाएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर सभी हिन्दुओं से अपील की कि वे बांग्लादेश मे हुई घटनाओं से सबक लें और आपसी एकती बनाए रखें। अपनी खास शैली में योगी ने कहा, “हम एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, हम बंटेगे, तो कटेंगे”। योगी का संदेश स्पष्ट है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह से जुल्म हुए, उस पर दुनिया में किसी ने आवाज नहीं उठाई। जो अमेरिका, भारत में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर उपदेश देता है, उसने भी संवेदना नहीं दिखाई। जिस तादाद में बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा गया, घर जलाए गए, मंदिरों को तबाह किया गया, वो वाकई में दिल दहलाने वाला था। पर जो मुल्क फिलिस्तीन के नाम पर बार-बार आवाज़ उठाते रहे, वे बांग्लादेश के सवाल पर खामोश हो गए। ऐसे में अगर भारत के लोग जातियों में बंटते रहेंगे, धर्म के नाम पर लड़ते रहेंगे, तो देश कभी मजबूत नहीं हो सकता। दुख की बात तो ये है कि हमारे देश में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर रिएक्ट नहीं किया। लगता है कि हिंदुओं की बात करेंगे, तो कहीं मुसलमान उनसे नाराज़ न हो जाएं।