कमलनाथ सरकार के मंत्री का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- सिर्फ कागज तक सीमित योजनाएं
जबलपुर: मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र द्वारा बनाई गई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. इन सबके बीच एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे कमलनाथ सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. सचिन यादव ने कहा कि केंद्र की बनाई हुई योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है. ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना के लिए आवश्यक सभी जानकारियां भेज दी गई हैं और अब सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.
मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार के मुखिया सभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने की बात कह रहे थे, क्या वो किसानों को 6 हजार रुपये दे पाएंगे. वहीं, राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा बीजेपी नेता को थप्पड़ मारने के मामले पर मंत्री यादव से सवाल किया गया तो वह इस पर ज्यादा बोलने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे घटना की पूरी जानकारी नही है. ऐसे में तथ्यों को समझने के बाद ही कुछ बोलना ठीक होगा.
प्रदेश में यूरिया, जैविक खाद व बीज वितरण की कालाबाजारी को डिजिटल सिक्योरिटी से लैस कर रोकने व सही ढंग से उसके वितरण की प्रक्रिया को पटरी पर लाने और किसानों को उन्नत तकनीकी संसाधनों का लाभ दिलाने को लेकर भी कृषि मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए कृषि क्षेत्र में लगातार नई तकनीक को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में अब इन तकनीकों का इस्तेमाल भी होने लगा है. इसके साथ ही जल्दी ही और भी नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं.
राज्य में माफियाओ पर कार्रवाई के दौरान निर्दोष लोगों को परेशान न किये जाने को लेकर मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश भर के कमिश्नरों को जारी किए गए निर्देश एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश पर मंत्री यादव बोले कि कार्रवाई में कोई निर्दोष परेशान न हो, इसके निर्देश मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं. ऐसे किसी निर्दोष को परेशान होने की जरूरत नही है.