मध्य प्रदेश में दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य !

मध्य प्रदेश में दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य, इंदौर से हो रही इसकी शुरुआत
इंदौर शहर में सीसीटीवी कैमरे जनभागीदारी से लगाए जाएंगे। महापौर भार्गव ने बताया कि नगर निगम अपने खर्चे पर शहर में 13 हजार से ज्यादा स्थानों पर कैमरे लगाएगा। कुछ स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है।
मध्य प्रदेश में दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य, इंदौर से हो रही इसकी शुरुआतइंदौर शहर के प्रमुख स्थानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर।
  1. इंदौर शहर में सामुदायिक निगरानी सिस्टम को मिल गई मंजूरी।
  2. सार्वजनिक स्थान और कॉलोनियों के गेट पर लगाना होंगे कैमरे।
  3. रिकॉर्डिंग को कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रखना होगा।

 इंदौर(Indore News)। इंदौर ने देश के सबसे सुरक्षित शहर होने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है। इस व्यवस्था में तकनीक से हाथ मिलाया जा रहा है और निगरानी की जिम्मेदारी 56 हजार से ज्यादा कैमरे की आंखों को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *