यूपी में 44% युवा करते हैं तंबाकू सेवन ?
यूपी में 44% युवा करते हैं तंबाकू सेवन:एक्सपर्ट्स बोले- तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगे, विदेश से सीख लेने की जरूरत
उत्तर प्रदेश के युवाओं में तंबाकू सेवन की लत में इजाफा हुआ है। ऐसे हालात तब हैं जब धूम्रपान पर रोक लगाने के लिए सरकार और गैर सरकारी संस्थानों की तरफ से कई पहल की जा रही है।
इसका खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में किया गया है। इस बीच लखनऊ के एक्सपर्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए इसके रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है।
विदेश में सीख लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत
KGMU में थोरेसिक सर्जरी विभाग के हेड प्रो.शैलेंद्र यादव ने कहा, प्रदेश के 15 साल से ज्यादा आयु के 44.1% लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर सख्ती लगाने की जरूरत है। जापान, स्वीडन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों से सीख लेते हुए धूम्रपान बंद करने के लिए इसका सुरक्षित विकल्प पेश करना होगा।

निकोटिन से बचाव जरूरी
डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि तंबाकू से जुड़ी बीमारियों के इलाज पर हर साल 13,500 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। देश तंबाकू महामारी से जूझ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए कठोर कदम के साथ साइंटिफिक तरीके भी अमल में लाने होंगे। यदि, समय रहते कदम नही उठाए गए तो आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।