एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती बस में घिनौना कांड करने से पहले किया था ये काम !
UP: एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती बस में घिनौना कांड करने से पहले किया था ये काम, यात्रियों का चौंकाने वाला खुलासा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस में छेड़छाड़ मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। स्लीपर बस में लखनऊ जा रही युवती के साथ सहायक चालक ने छेड़छाड़ करने से पहले केबिन में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद उसने अकेली सफर कर रही युवती को दबोच लिया।
यह बात रात में ही सवारियों ने पुलिस को बताई थी। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिजवान ने दो बार उसके साथ बैड टच किया था, जिसका उसने विरोध भी किया, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया।
इसके बाद उसने पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर डायल कर दिया था। पुलिस ने सहायक चालक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता लखनऊ शहर की रहने वाली है और ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
कंपनी में दो अक्तूबर को अवकाश होने के कारण वह स्लीपर बस से घर जा रही थी। उसने पुलिस को बताया कि ट्रेन में उसे रिजर्वेशन नहीं मिला तो उसने वैशााली ट्रैवल्स की स्लीपर बस में रिजर्वेशन करा लिया। अक्सर वह नोएडा से लखनऊ तक अकेली ही आती-जाती है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सहायक चालक रिजवान का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वह मूलरूप से जनपद गोंडा के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम भदौलिया का रहने वाला है। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि गोंडा पुलिस से संपर्क कर उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में युवती से छेड़छाड़ के मामले को शासन ने भी संज्ञान लिया है। इस घटना के बाद आरोपी सहायक चालक रिजवान का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी हो रही है और वैशाली ट्रैवल्स पटना की उस बस का पंजीकरण भी रद होगा, जिसमें छेड़छाड़ की वारदात अंजाम दी थी। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस बाबत उच्चाधिकारियों ने अभी मौखिक आदेश दिए हैं। ट्रैवलिंग एजेंसी के मालिक को भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी सहायक चालक रिजवान को जेल भेज दिया गया है। जांच में शराब पीने की बात सामने नहीं आई, फिर भी इस बिंदु पर अन्य यात्रियों से जानकारी की जाएगी। कम समय में रात में तत्परता दिखाते हुए पीआरवी ने आरोपी को पकड़ लिया, इसके लिए रात में ड्यूटी पर तैनात टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।