भोपाल के जेपी अस्पताल के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाओं की कमी ?
भोपाल के जेपी अस्पताल के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाओं की कमी, लोग हो रहे परेशान
जेपी अस्पताल में सस्ती जेनेरिक दवाओं के केंद्र में जरूरत दो हजार की है लेकिन यहां दवाएं सत्रह सौ प्रकार ही मिल पा रही हैं। मरीजों की सुविधा के लिए रेडक्रास द्वारा यह जन औषधि केंद्र खोला गया है। यहां निर्धारित मानकों के अनुसार दो हजार प्रकार की दवाएं रखी जानी थीं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जेपी अस्पताल।
भोपाल। प्रदेशभर में एक साथ खोले गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में दो से लेकर तीन सौ प्रकार की दवाओं की कमी है। शासकीय जेपी अस्पताल के प्रांगण में मरीजों की सुविधाओं के लिए खोले गए जन औषधि केंद्र में भी तीन सौ प्रकार की दवाओं की कमी है। बाजार से सस्ती दरों पर यहां दवाएं जरूर है, लेकिन अभी अनेक मेडीसिन की कमी से रोगियों को बाजार से दवाए खरीदनी पड़ रही हैं।
जेपी अस्पताल में सस्ती जेनेरिक दवाओं के केंद्र में जरूरत दो हजार की है लेकिन यहां दवाएं सत्रह सौ प्रकार ही मिल पा रही हैं। मरीजों की सुविधा के लिए रेडक्रास द्वारा यह जन औषधि केंद्र खोला गया है। यहां निर्धारित मानकों के अनुसार दो हजार प्रकार की दवाएं रखी जानी थीं। औषधि केंद्र संचालन के शुरूआती दिन से ही यह व्यवस्था होना थी।
ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में ये दवाइयां 50 % से 90% तक सस्ती होती है। महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से मात्र एक रुपये में सेनेटरी पैड भी यहां पर उपलब्ध कराने हैं। इन केंद्रों पर डब्ल्यूएचओ जीएमपी निर्माता द्वारा निर्मित दवाइयों की बिक्री की जाएगी। 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं गैस्ट्रो इत्यादि भी इन केंद्रों पर उपलब्ध करानी है।
पर्चे पर लिखी गई दवाएं हीं नहीं मिल रही
जन औषधि केंद्र के संचालक नागेन्द्र सिंह के अनुसार अभी तीन सौ प्रकार की दवाओं की कम है। इसे पूरा करने के लिए मांग की गई है। एमआरपी (मिनिमम रिटेल प्राइज) पर दवाएं दी जा रही है। बाजार दर से बहुत ही सस्ते दामों में यहां दवा मिलने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
यानी यदि कोई दवा मार्केट में सौ रुपए की है तो वह जन औषधि केंद्र पर 10 रुपए में उपलब्ध हो रही है। बाजार से कम मूल्यों पर मेडीसिन लेने के लिए यहां मरीज तो पहुंच रहे हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि जब यहां सभी दवाएं हो तभी मरीज को यहां राहत है। मरीज सलीम खान ने बताया कि यहां पर भी पर्चे पर लिखी गई सभी दवाएं उपलब्ध नहीं है।
इनका कहना है
अभी इस संबंध में किसी मरीज ने भी इस प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई है। रेडक्रास सोसायटी द्वारा यह केंद्र खोला गया है। हमने सिर्फ जगह उपलब्ध कराई है, अभी दवाओं की क्या स्थिति है, पता लगाया जाएगा।