सूरत, राजस्थान व महाराष्ट्र में खपाते थे भोपाल में बनी एमडी ड्रग्स ?
सूरत, राजस्थान व महाराष्ट्र में खपाते थे भोपाल में बनी एमडी ड्रग्स, मंदसौर का हरीश आंजना था मुख्य फाइनेंसर
भोपाल के बगरोदा में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां 907 किलो ड्रग्स बरामद हुए। मुख्य फाइनेंसर हरीश आंजना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि मशीनें महाराष्ट्र से खरीदी गई थीं। पुलिस हरीश के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।

- भोपाल में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री से 907 किलो बरामद।
- 30 लाख के रासायनिक पदार्थ से बनता था 200 करोड़ का ड्रग्स।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में मुख्य फाइनेंसर।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा की फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स की तीन खेप ही तैयार हुई थीं। ड्रग्स को आर्थर रोड जेल मुंबई में बंद सूरत (गुजरात) के एक सरगना के माध्यम से सूरत के अलावा अन्य लोगों के माध्यम से राजस्थान के प्रतापगढ़ और महाराष्ट्र में खपाया गया था।
907 किलो एमडी ड्रग्स किया गया था बरामद
हरीश ने पूछताछ में यह भी बताया है कि एमडी ड्रग्स बनाने के लिए मशीनें महाराष्ट्र से खरीदी थीं। बता दें, शनिवार को गुजरात एटीएस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई कर यह फैक्ट्री पकड़ी थी। 907 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।
एनसीबी ने न्यायिक टीम की सामने एकत्र किए साक्ष्य
इस बीच, एनसीबी आरोपी अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने को लेकर मंगलवार को बगरोदा स्थित फैक्ट्री पहुंची। वहां से दोनों की उपस्थिति में नमूने आदि लिए। दरअसल, सोमवार को अभियोजन पक्ष ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कपिल बौरासी की कोर्ट में एक आवेदन प्रस्तुत किया था। इसमें जब्त माल की शुद्धता प्रमाणित करने, अपनी उपस्थिति में सूची में शामिल जब्त वस्तुओं की तस्वीरें और नमूनों को प्रयोगशाला भेजने की अनुमति मांगी थी।
30 लाख के रासायनिक पदार्थ से बनाते 200 करोड़ का ड्रग्स
कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया था। मंगलवार को कपिल बौरासी, विशेष लोक अभियोजक सुनील श्रीवास्तव और टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और जब्त माल के नमूनों को प्रयोगशाला भेजा। अमित के गोदाम से 30 लाख रुपये का रासायनिक पदार्थ जब्त उधर, अमित चतुर्वेदी के रापड़िया चौराहा पर स्थित गोदाम पर कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह छापा मारा। करीब 30 लाख रुपये का रासायनिक पदार्थ जब्त किया। इससे एमडी ड्रग्स बनाया जा सकता था।
भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि अगर इस पदार्थ से एमडी ड्रग्स बना लिया जाता, तो उसकी कीमत करीब 200 करोड़ होती।
हवाला करने वाले से लेकर सहयोगी हिरासत में
भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने के आरोपियों का सीधा कनेक्शन मंदसौर में मिलने के बाद मंगलवार को भी पुलिस टीमें आरोपित हरीश आंजना के नेटवर्क के लोगों को तलाशती रहीं। पुलिस ने हरीश के रुपये हवाला के माध्यम से भेजने वाले युवक सहित उसके सहयोगी को हिरासत में लिया है। पुलिस टीमें हरीश के खास सहयोगी प्रेमसुख पाटीदार की तलाश में जुटी है। प्रेमसुख पाटीदार का कांग्रेस से जुड़ाव भी सामने आया है। वह सुवासरा विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार का साला है।