मिशनरी स्कूल के प्रिंसीपल को पॉस्को एक्ट में नोटिस !

मिशनरी स्कूल के प्रिंसीपल को पॉस्को एक्ट में नोटिस …
छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले को दबाया, थाने में आरोपी छात्रों की हुई काउंसिलिंग

आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के मिशनरी स्कूल के प्रिंसीपल को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत नोटिस दिया है। प्रिंसीपल पर एक छात्रा के परिजनों ने छेड़छाड़ के मामले को दबाने और छात्रा पर दवाब बनाने का आरोप लगाया था। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ ने मामले का संज्ञान लिया। महिला शक्ति मिशन प्रभारी एसीपी सुकन्या शर्मा स्कूल गई पहुंची थीं।

हरीपर्वत क्षेत्र के मिशनरी स्कूल में क्लास 9 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। स्कूल का छात्र लगातार छात्रा को परेशान कर रहा है। छात्रा के पिता ने जब स्कूल प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की तो प्रिसिंपल ने आरोपी छात्रों को समझाने के बजाए छात्रा को रास्ता बदलने की नसीहत दे डाली थी।

पिछले दिनों छात्रा के पिता स्कूल प्रिंसीपल से मिले। उन्हें पूरी बात बताई। प्रिंसीपल ने कहाकि गाली देने वाली घटना उनके स्कूल की नहीं है। ऐसे में वो कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद बुधवार को प्रिंसीपल ने छात्रा को अपने आफिस में बुलाया। कहाकि वो छात्र कहीं दिखे तो अपना रास्ता बदल लिया करो।

अपनी वैन भी बदल लो। वो कुछ कहे तो इग्नोर कर दिया करो। अपने पापा को भी समझाना। उनसे कहना कि सब ठीक हो गया है। अब दोबारा कोई शिकायत लेकर नहीं आए। छात्रा ने अपने घर पर पूरी बात बताई। परिजन प्रिंसीपल के व्यवहार से हैरान थे।

मामला सामने आने के बाद थाना हरीपर्वत और मिशन शक्ति की नोडल प्रभारी सुकन्या शर्मा स्कूल पहुंची। सामने आया कि प्रिंसीपल को मामले की जानकारी होने पर भी उन्होंने घटना को छिपाया। पुलिस को अवगत नहीं कराया। को एजूकेशन होने के बाद भी स्कूल में छात्राओं की समस्या सुनने के लिए टीम नहीं बनी हुई थी। शाम को स्कूल प्रिंसीपल के साथ तीनों आरोपी छात्रों को थाने बुलाया गया। छात्रों की काउंसिलिंग की गई। वहीं, प्रिंसीपल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो छात्रों को सात दिन के लिए निष्कासित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *