सीनियर आईएएस गायत्री राठौड़ … सरकार से पूछ कर पैदा हुए थे क्या?
सरकार से पूछ कर पैदा हुए थे क्या?
नौकरी मांगने पहुंचे लोगों से IAS गायत्री राठौड़ ने किया ये सवाल
राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बेरोजगार युवाओं से पूछ रही है कि क्या वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं. उनके इस बयान पर राज्य में बवाल मच गया है.
राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव और वरिष्ठ IAS गायत्री राठौड़ ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेतुका बयान दिया है. नौकरी की गुहार लगाने पहुंचे राज्य के बेरोजगार युवाओं से प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने कया वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं कि सरकार ही उनके सारी व्यवस्था करे. प्रमुख सचिव के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
कौन हैं आईएस गायत्री राठौड़
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी गायत्री राठौड़ ने पिछले महीने ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जॉइन किया. इससे पहले वह राज्य में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी. इसके अलावा उनके पास जवाहर कला केन्द्र में महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहीं थी. इससे पहले वह जीएडी, कैबिनेट, स्टेट मोटर गैराज एण्ड सिविल एविएशन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं. उन्हें राजस्थान की तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है.
……………………………………..
‘सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या?’.. इस महिला IAS ने रोजगार मांग रहे युवाओं से किया बेतुका सवाल..
नौकरी की गुहार लगाने पहुंचे राज्य के बेरोजगार युवाओं से प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने पूछा कि क्या वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं।
जयपुर: राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्राइम सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अफसर गायत्री राठौड़ ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेतुका बयान दिया है। नौकरी की गुहार लगाने पहुंचे राज्य के बेरोजगार युवाओं से प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने पूछा कि क्या वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं। प्रमुख सचिव के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अपने इस बयान के बाद वह यूजर्स के निशाने पर है।
IAS Gaytri Rathore Viral Video बता दें कि सीनियर आईएएस अफसर गायत्री राठौड़ ने सितम्बर माह में ही हेल्थ एन्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट का कामकाज संभाला था। इससे पहले वह राज्य में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में प्रमुख सचिव के तौर पर पदस्थ थी। इसके अलावा उनके पास जवाहर कला केन्द्र में महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहीं थी। इससे पहले वह जीएडी, कैबिनेट, स्टेट मोटर गैराज एण्ड सिविल एविएशन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं। उन्हें राजस्थान की तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है।