परिवहन विभाग के नए अपर आयुक्त का इंतजार, आयुक्त महीनों से नहीं आए
- परिवहन मुख्यालय से जुड़े काम काजों को लेकर अब ज्यादा परेशान होंगे लोग
- परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता महीनों से ग्वालियर मुख्यालय ही नहीं आए हैं
- नई इमारत तो बनी, लेकिन इसमें नहीं मिलते कर्मचारी, परेशान होते हैं लोग
ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन मुख्यालय में अब और हालात खराब हैं, यहां सुनने वाला कोई नहीं है। अपर आयुक्त उमेश जोगा का पद खाली होने के बाद शासन की ओर से नए अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वहीं परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता महीनों से ग्वालियर मुख्यालय ही नहीं आए हैं। ऐसे में परेशानी का विषय उन लोगों के लिए है जो दूर-दूर से परिवहन मुख्यालय सुनवाई की उम्मीद में आते हैं।
चर्चा यह है कि अपर आयुक्त परिवहन पद के लिए अधिकारी की तलाश भी है, क्योंकि फरवरी 2024 में ही उमेश जोगा को पदस्थ किया था, ज्यादा समय भी नहीं हुआ था। आयुक्त भोपाल कैंप आफिस में हैं और यहां कामकाज के लिए लोग चक्कर लगाते हैं। बता दें कि प्रदेश का परिवहन मुख्यालय यहां हुरावली पहाड़ी पर स्थित है। नए भवन के साथ बनाए गए मुख्यालय के सामने ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय है।
अपर आयुक्त प्रवर्तन का पद खाली, सभी कार्रवाई आदेश यहीं से
अपर आयुक्त प्रवर्तन के पद पर उमेश जोगा पदस्थ थे यह पद खाली होने के बाद विभागीय आदेश से लेकर प्रवर्तन के कार्यों पर असर पड़ रहा है। आयुक्त डीपी गुप्ता के न आने के कारण अपर आयुक्त प्रवर्तन से शिकायतकर्ता व अन्य समस्याओं के लिए लोग मिल लेते थे लेकिन अब मुख्यालय में दो बड़े अफसर न होने से परेशानी और बढ़ रही है।
ग्वालियर में यह परेशानी: विभाग को चिंता नहीं
यहां फिटनेस सेंटर रायरू को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रहीं हैं, फिटनेस के नाम पर वसूली की जाती है, यह कलेक्टर की जनसुनवाई तक में शिकायतें आ चुकीं हैं। द्य स्कूली बसों की चेकिंग से लेकर यात्री बसों में सुरक्षित परिवहन व ओवरचार्जिंग को लेकर परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं करता है, इसके अलावा बसों से बड़ी मात्रा में माल परिवहन किया जा रहा है जिससे यात्री सुरक्षा पर असर पड़ता है।
इधर आरटीओ सिंह सेवानिवृत्त विक्रम सिंह ने लिया चार्ज
ग्वालियर के आरटीओ एचके सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर छतरपुर आरटीओ विक्रम सिंह कंग को ग्वालियर भेजा गया है। ग्वालियर आरटीओ कार्यालय में भी स्टाफ कम है इस कारण आरटीओ स्तर पर भी कई काम पेंडिंग रहते हैं।