सड़क जाम से बिगड़े काम, पुलिस तमाशबीन ?
- बहोड़ापुर, एबी रोड, शिंदे की छावनी, फालका बाजार, फूलबाग सब जगह रहा जाम
- फूलबाग पड़ाव पर भी ट्रैफिक रेंगने के हालात बन गए, नहीं की पुलिस व्यवस्था
- कुछ प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने के प्रयास किए
ग्वालियर। रविवार का दिन और भाईदूज का त्योहारी मूड, सड़कों पर इतने वाहन उमड़ पड़े कि शाम ही जाम सी हो गई। जाम की जकड़ में शहर व्यस्त मार्ग थे जहां त्योहार के कारण ज्यादा ट्रैफिक बढ़ गया। मिनटों के सफर में पौन घंटा तक लग गया। फालका बाजार शिंदे की छावनी से लेकर बहोड़ापुर, इधर एबी रोड रामाजी का पुरा, जीवाजीगंज वाला पूरा मार्ग शाम को जाम हो गया।
खुद पुलिस का कहना था कि छुटटी के कारण ज्यादा लोड ट्रैफिक का बढ़ गया। सेंट्रल जेल: व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं, वाहन चालक हुए परेशान सेंट्रल जेल में प्रतिवर्ष महिलाएं अपने भाइयों के साथ त्योहार मनाने पहुंचती हैं। दिन में भीड़ अंदर होती है, लेकिन शाम को जैसे ही भीड़ बाहर निकलती है तो सड़कों पर स्थिति बिगड़ना शुरू हो जाती है। ऐसे में यदि ट्रैफिक व्यवस्था बनाने पर ध्यान नहीं दिया जाए तो जाम लगना तय होता है।
रविवार की शाम को जब भीड़ बाहर निकली तो पुलिस के इंतजाम फेल हो गए। इससे मानसिक आरोग्यशाला से शिंदे की छावनी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे और लोग परेशान होते रहे। सेंट्रल जेल से भीड़ निकलने के पहले रूट डायवर्ट किया जाता तो इतनी परेशानी नहीं होती। दरअसल सेंट्रल जेल से निकलने वाली भीड़ के साथ ही रूटीन ट्रैफिक भी जुड़ गया। घाटी और घोसीपुरा स्टेशन रोड मार्ग पूरी तरह चोक हो गए।
फूलबाग पर भी जाम त्योहार पर लोग घूमने या फिल्म देखने माल में पहुंचते हैं, साथ ही लोग फूलबाग, चौपाटी पर भी आते हैं। इसी वजह से शाम के समय गणेश मंदिर फूलबाग गुरुद्वारे के पास, फूलबाग ट्रैफिक सिग्नल के पास भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी।
ये रही वजह
ग्वालियर सेंट्रल जेल में 2599 कैदियों को रखने की क्षमता है, यहां 2900 कैदी बंद हैं। भाई दूज पर यहां करीब दस हजार बहनों ने कैदी भाइयों को टीका किया। दोपहर तक ठीक रहा, लेकिन शाम को बहनों की भीड़ निकलकर सड़क पर आ गई। इससे ट्रैफिक व्यवस्था फैल हो गई।
भाई दूज पर जेल में बहनें भाईयों को टीका करने पहुंचती है, ऐसे में हमने यहां पर ट्रैफिक की दृष्टि से काफी व्यवस्था की थी। दिन में तो कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन शाम भीड़ बढ़ने पर जाम की दिक्कत आई थी। तीन दिन से कमर्शियल वाहन भी बंद थे, रविवार से शुरू हुए तो लोड बढ़ गया।
-अजीत सिंह, डीएसपी, ट्रैफिक।