दिल्ली चुनाव: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट, ‘पहले मतदान, फिर जलपान’

नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुहब 8 बजे मतदान शुरू हो रहा है. मतदान से पहले बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.

नड्डा ने कहा, दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने। देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा। “पहले मतदान, फिर जलपान” जय हिंद.

TWEET

बता दें दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए आज मतदान (voting) होगा. दिल्ली के 1.47 करोड़ मतदाता (Voters) आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल नई सरकार चुनने के लिए करेंगे.

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *