नोएडा में 23 रूट पर नंबर से चलेंगे ऑटो ?
नोएडा में अब 23 रूट पर नंबर से ऑटो संचालित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ऐसा किया गया। उन्होंने ऑटो चालक को रूट चार्ट और रूट नंबर दिए। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालक व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर आपसी सहमति के आधार पर रूट का निर्धारण किया गया है। जिससे ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दे रोजाना हजारों लोग इन ऑटो , ई रिक्शा से अपने गंतव्य को जाते है। रूट चार्ट नहीं होने से सवारियों को लेने के लिए ऑटो और ई रिक्शा एक स्थान पर जमावड़ा लगा देते थे। जिससे यातायात जाम की समस्या होती थी। ऐसे में सभी से बातचीत करके रूट चार्ट बनाया गया। यातायात माह में ऑटो चालाक को नंबर और चार्ट देकर रवाना किया गया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संचालित ऑटो/ई-रिक्शा का निर्धारित रूट चार्ट
- रूट नम्बर 101- सेक्टर 37 से झुण्डपुरा वाया सेक्टर 15 गोलचक्कर
- रूट नम्बर 102- सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज
- रूट नम्बर 103-सेक्टर 37 से सेक्टर 125 अमेठी
- रूट नम्बर 104-अट्टापीर से सेक्टर 37 वाया रायरेजीडेंसी, एलीवेटिड के नीचे से सेक्टर 28
- रूट नम्बर 105-मॉडल टाउन से सेक्टर 37 तक वाया होशियारपुर
- रूट नम्बर 106-मॉडल टाउन से सेक्टर 15 गोलचक्कर वाया सेक्टर 12/22
- रूट नम्बर 107-सेक्टर 12/22/56 से सूरजपुर वाया सेक्टर 49, भंगेल, कुलेसरा
- रूट नम्बर 108-छिजारसी से पर्थला गोलचक्कर वाया गढी गोलचक्कर
- रूट नम्बर 109-छिजारसी से सेक्टर 62 मेट्रों वाया एबीसीडी चौक
- रूट नम्बर 110-सेक्टर 52 मेट्रों से एकमूर्ति गोलचक्कर वाया किसान चौक
- रूट नम्बर 111-सेक्टर 52 मेट्रों से बिसरख हनुमान मंदिर
- रूट नम्बर 112-सेक्टर 52 से बरौला टी-प्वाइन्ट
- रूट नम्बर 113-बरौला से मॉडल टाउन वाया सेक्टर 61, 59
- रूट नम्बर 114-किसान चौक से तिगरी गोलचक्कर वाया गौर सिटी-2
- रूट नम्बर 115-किसान चौक से एबीएस वाया इटेहडा गोलचक्कर, शाहबेरी
- रूट नम्बर 116-किसान चौक से सूरजपुर वाया बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर
- रूट नम्बर 117-भंगेल से सेक्टर 135 वाया जेपी अस्पताल, सेक्टर 127, 128, 93
- रूट नम्बर 118-सुत्याना तिराहा से चौगानपुर वाया ग्राम हबीबपुर
- रूट नम्बर 119-कुलेसरा से जलपुरा
- रूट नम्बर 120-कुलेसरा हिण्डन पुल से नयी बस्ती
- रूट नम्बर 121-दादरी से सूरजपुर वाया तिलपता
- रूट नम्बर 122-कासना से सूरजपुर वाया परी चौक
- रूट नम्बर 123- गलगोटिया से परी चौक वाया आईएफएस विला गोल चक्कर