कानपुर का चमनगंज ‘शाहीनबाग’ में तब्दील, CAA के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का धरना जारी
कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना दे रहीं मुस्लिम महिलाओं को हटाए जाने से नाराज महिलाओं ने एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दरअसल, कानून के विरोध में मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठीं मुस्लिम महिलाओं को पुलिस ने हटा दिया था. जिसके बाद अब महिलाओं ने नाराज होकर सड़क पर धरना शुरू कर दिया है. चमनगंज में सड़क पर भारी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल, बीती रात CAA के विरोध में मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरने को खत्म कराने पुलिस बल पहुंचा था. प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने पर पुलिस फोर्स और हजारों की संख्या में लोग आमने-सामने आ गए. काफी देर तक समझाने के बाद महिलाएं हटने को राजी नहीं हुईं तो पुलिस ने बल प्रयोग कर महिलाओं को वहां से हटा दिया. प्रशासन का कहना था कि 2 दिन पहले ही धरना खत्म करवाया गया. लेकिन बाहरी लोगों ने आकर एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि मोहम्मद अली पार्क में करीब तीन हफ्ते से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. प्रशासन को ज्ञापन सौंपने और आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी 100 से अधिक लोग मोहम्मद अली पार्क में डटे रहे. पुलिस ने रात में उन्हें पार्क खाली करने को कहा लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे, जिससे सुबह करीब 5 बजे स्थिति बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें पार्क से बाहर कर दिया.