श्योपुर : घड़ियालों को खतरा ….चंबल नदी में अवैध उत्खनन ?
चंबल नदी से फिर अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। चंबल के रिझेठा घाट से रेत का बड़ी तादात में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रोज दो हाइड्रा लगाकर यहां से 200 ट्रॉली तक अवैध रेत निकाली जा रही है। रेत माफिया का समूह लट्ठ और बंदूकों के साए में इस अवैध उत्खनन को करा रहा है।
अवैध रेत उत्खनन के निशान चंबल नदी से लेकर इस घाट के रास्ते पर देखे जा सकते हैं। रिझेठा के साथ ही यहां के काऊपुरा और बरौली घाट से भी बड़ी तादात में अवैध रेत निकाली जा रही है। अवैध रेत कारोबारियों ने वहां तो रेत के ढेर लगा ही रखे हैं, साथ ही रोज इसकी सप्लाई कराहल और श्योपुर तक कर रहे हैं।
घड़ियाल क्षेत्र होने की वजह से चंबल और पार्वती नदी के कुछ हिस्से से रेत का उत्खनन नहीं किया जा सकता है, लेकिन यहां से इसके बाद भी अवैध रेत निकाली जा रही है।