केरल में 3 साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि, भारत में अब तक 40 मामले
केरल: केरल (Kerala) में एक 3 वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है. उसने हाल में ही इटली (Italy) की यात्रा की थी. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 40 हो गई है.
इससे पहले रविवार को केरल में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए थे. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रविवार को कहा था, ‘कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामलों को यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे. पतनमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई है.’
Kerala: One 3-year-old child who recently travelled to Italy has been tested positive for #CoronaVirus. The child has been kept in isolation ward at Ernakulam Medical College pic.twitter.com/CVSD5Hn5AS
उन्होंने कहा था कि हम उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं सभी मरीजों का इलाज चल रहा हैं। दूसरे देशों से आने वाले लोगों की यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो जब भारत पहुंचे तब अपना मेडिकल चेकअप करवाएं. इसके अलावा तमिलनाडु में भी एक कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति की पहचान की गई थी.