फिर विवादों में विराट कोहली का मशहूर रेस्टोरेंट ?
फिर विवादों में विराट कोहली का मशहूर रेस्टोरेंट, इतनी बड़ी लापरवाही के कारण मिला नोटिस
बेंगलुरु में विराट कोहली का मशहूर रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून काफी मशहूर है और शहर के पॉश इलाके में मौजूद है. अक्सर यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है और खुद विराट कोहली IPL सीजन के दौरान अपने टीममेट्स के साथ यहां जाते हैं. मगर ये रेस्टोरेंट अब गलत वजहों से सुर्खियों में आ रहा है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वो टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त हैं. उनके लिए ये सीरीज बहुत अच्छी नहीं गुजरी है. बल्ले से खुलकर रन नहीं आए हैं, जबकि हाल ही में एयरपोर्ट पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के साथ उनकी नोक-झोंक ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. कोहली तो चर्चा में हैं हीं लेकिन अब उनका रेस्टोरेंट भी खबरों में आ गया है और इसकी वजह कोई अच्छी नहीं है. बेंगलुरु में स्टार बल्लेबाज के मशहूर रेस्टोरेंट वन एट कम्यून (One 8 Commune) को नगर निगम की ओर से नियमों के उल्लंघन का नोटिस दिया गया है.
बिना NoC के चल रहा रेस्टोरेंटबेंगलुरु के एक सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश की शिकायत के बाद BBMP ने वन एट कम्यून के खिलाफ ये नोटिस जारी किया. इसमें बताया गया है कि कोहली का ये रेस्टोरेंट फायर डिपार्टमेंट से सुरक्षा सम्बन्धी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) लिए बिना ही चलाया जा रहा है. बेंगलुरु की पॉश एमजी रोड पर रतनाम कॉम्प्लेक्स के छठे फ्लोर पर बने इस रेस्टोरेंट को BBMP के शांतिनंगर डिविजन के हेल्थ ऑफिसर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है और अगले 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, जिससे चूकने पर कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले 29 नवंबर को भी इस रेस्टोरेंट को नोटिस भेजा गया था लेकिन तब कोई जवाब नहीं मिला था.
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ये रेस्टोरेंट नियमों के उल्लंघन के कारण चर्चा में आया है. 6 महीने में ये दूसरा मौका है जब वन एट कम्यून गलत वजहों से चर्चा में रहा है. इससे पहले जुलाई में ही इस रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी क्योंकि तय समय से ज्यादा देर तक ये खुला था. रेस्टोरेंट ने तब रात 1 बजे की तय समयसीमा को अनदेखा करते हुए 1.20 बजे तक ग्राहकों के ऑर्डर लिए थे, जिसके बाद इसकी पुलिस में शिकायत की गई थी.