नाबालिग से कार में गैंगरेप के तीनों आरोपी हुए बरी ?

नाबालिग के साथ चलती कार में गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी पॉक्सो कोर्ट से बरी हो गए। तीनों युवकों की आयु 18 साल है। एफआईआर में पीड़िता ने जो आरोप लगाए, उनमें से एक भी जांच में सिद्ध नहीं हो सके। प्रकरण की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पॉक्सो कोर्ट में जब आरोपी और पीड़िता का वीडियो चलाकर दिखाया गया तो पीड़िता ने कहा- वीडियो में दिख रही लड़की मैं नहीं हूं।
हालांकि, न्यायालय ने टीप लिखी कि वीडियो में दिख रही नाबालिग, अभियोक्त्री जैसी ही दिखाई दे रही है। आरोपी के एडवोकेट मोहित भदौरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्णा सोनी और सत्यम बाथम 90-90 दिन और अंकेश रावत 96 दिन जेल में रहा। 18 जुलाई 2024 को पुलिस थाना मोहना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और 20 जुलाई को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
जून 2024 का मामला: सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
तीनों आरोपियों से सोशल मीडिया के माध्यम से मित्रता हुई। 1 जून 2024 को कृष्णा सोनी ने फोन कर कंपू वाले हनुमान मंदिर के पास बुलाया। जब वह कंपू पहुंची तो कृष्णा कार में अपने दो अन्य साथी सत्यम बाथम और अंकेश रावत के साथ बैठा हुआ था। तीनों उसे घुमाने के लिए लेकर गए। सत्यम गाड़ी चला रहा था, वहीं अंकेश रावत आगे बैठा हुआ था।
वह और कृष्णा सोनी पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद कृष्णा ने कहा कि वह उससे प्यार करता है इसके बाद उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। मैंने जब मना किया तो बोला कि वीडियो को डिलीट कर देगा। जब कार से उतारा तो चेतावनी दी कि घटना के बारे में किसी को नहीं बताना वर्ना वीडियो वायरल कर दूंगा।