कानून की मुखिया जी ने उड़ाई धज्जिया, नशे में अश्लील गानों पर लगाते रहे ठुमका
बेतिया: बिहार में शराबबंदी है लेकिन एक पंचायत के मुखिया जी के लिए कोई पाबंदी नहीं है और मुखियाजी के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें बेतिया के बहुवरवा पंचायत के मुखिया अनवर आलम शराब के नशे में धुत्त होकर ऑर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़की के साथ ठुमके लगाते दिखे.
शराब के नशे में मुखियाजी भूल गए कि वो एक जनप्रतिनिधी हैं और जिस सूबे में वो शराब पीकर डांस कर रहे हैं वहां शराबबंदी है. शराब के नशे में अश्लील डांस कर रहे नेताजी के समर्थक भी नशे में चूर हैं और अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं.
मामला दो दिन पुराना है और जिस जगह ये कार्यक्रम हो रहा है. वो जगह शनिचरी थाना से मात्र एक किमी की दुरी पर स्थित बंगाली कालोनी के वार्ड नम्बर दो का इलाका है. सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि एक जनप्रतिनिधि खुद मुखिया होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खुद सीएम नीतीश कुमार बार-बार प्रशासन से शराबबंदी