मुझे बहुत टार्चर करती है, ऐसी पत्नी मुझे नहीं चाहिए !
राजगढ़ के रवि केवट ने पत्नी और ससुराल वालों से कथित प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट और वीडियो में अपनी परेशानी बयां की, जिसमें पत्नी के रवैये को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने साक्ष्य कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित युवक ने किया सुसाइड
- सुसाइड नोट-वीडियो में पत्नी और ससुराल को ठहराया जिम्मेदार।
- पत्नी के झगड़ों और धमकियों से परेशान होने की बात बताई।
राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पत्नी के रवैये से खफा युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल में दो वीडियो बनाए। सुसाइड नोट भी लिखा। वीडियो में युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया।
वीडियो में युवक ने बोला है कि “मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए। मेरे घर वालों से लड़ती है, मुझसे लड़ती है। मुझे बहुत टार्चर करती है। हर 15 दिन में छोड़कर मायके चली जाती है। मैंने आखिरी तक कोशिश की कि मेरी पत्नी वापस आ जाए, लेकिन नहीं आ रही है। वह अकेले रहना चाहती है।”
तुम अगर धमकियां दोगी तो मैं नहीं जी पाऊंगाउसने वीडियो में कहा है- “मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मैं परेशान हूं मेरी पत्नी और ससुराल वालों से, मेरी मौत के लिए वे दोषी हैं। मैंने पत्नी से कहा कि तुम अगर धमकियां दोगी तो मैं नहीं जी पाऊंगा, तो रिपोर्ट लिखवा दी कि यह आत्महत्या की धमकी देता है।”
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था युवकमृतक रवि केवट मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था और ब्यावरा कस्बा स्थित भंवरगंज मोहल्ला में रहता था। पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी में मिला सुसाइड नोट और उसके मोबाइल में मिले दो वीडियो कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजन के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।