CM पद की शपथ लेते ही शिवराज ने किया ट्वीट, बागी विधायकों को लेकर लिखी ये बड़ी बात

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान ने 15 महीने के ब्रेक के बाद चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए MP की सियासत में भूचाल लाने वाले कांग्रेस के बागी विधायकों का आभार जताया. उन्होंने लिखा कि जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर BJP की सदस्यता ग्रहण की है, उन साथियों का आभार और धन्यवाद. आश्वस्त करता हूं कि उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगा. गौरतलब है कि 15 महीनों तक चली कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. इस दौरान दो हफ्तों से भी ज्यादा वक्त तक चली सियासी महाभारत में बीजेपी दावा करती रही है कि उनका मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में कोई हाथ नहीं है, ये सब कांग्रेस के आंतरिक कलाह का नतीजा है.

Shivraj Singh Chouhan

✔@ChouhanShivraj

जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर @BJP4India की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

मैं उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।

सीएम बनने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर प्रोफाइल भी बदल गया है. अब शिवराज सिंह कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश नहीं रह गए हैं.

सिर्फ 459 दिन चली मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार
आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के बाद बीते 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सिर्फ 459 दिन चल सकी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर बीते 11 मार्च को भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद 22 कांग्रेसी विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. इन सभी विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी. ये सभी पूर्व विधायक सिंधिया के समर्थक हैं. जेपी नड्डा की उपस्थिति में इन सभी पूर्व विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. वर्तमान दौर में भाजपा मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत में है

सिंधिया ने दी शिवराज को बधाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति में सदैव शिवराज के साथ खड़ा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

Jyotiraditya M. Scindia

✔@JM_Scindia

मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर श्री शिवराजसिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई।प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में मप्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।@ChouhanShivraj

View image on Twitter

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शिवराज चौहान को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में पिछले 15 माह में जो भी कमी हुई, उसे हम पूरा करेंगे. बीजेपी सरकार संकल्प पत्र के हर वादे को जमीन पर लाएगी. सरकार गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, महिलाओं और युवाओं को समर्पित होगी.

शिवराज से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की ये मांग
शिवराज के शपथ ग्रहण में शामिल हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर खुदरा और छोटे व्यापारियों को होने वाले नुकसान पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से भरपाई करने की मांग की है. कमलनाथ ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के चलते खुदरा और छोटे व्यापारियों के अलावा रेहड़ी और ठेली वालों के साथ साथ दिहाड़ी मजदूरों को बेहद आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. इसलिए उम्मीद है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज की घोषणा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *