प्रदेश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 20 जिलों में सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर बृहस्पतिवार को योजना भवन में उच्चस्तरीय बैठक में मंथन होगा। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में एडीजी यातायात के अलावा संबंधित जिलों के डीएम, कमिश्नर, डीआईजी, एसपी, परिवहन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। वे जिलों में अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों के बारे में बताएंगे।
बता दें कि बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष-10 जिलों में कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गाेरखपुर, बरेली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, बुलंदशहर व अलीगढ़ शामिल हैं। वहीं, अन्य सर्वाधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 10 जिलों में मथुरा, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ व बिजनौर है।
बैठक में इन जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर अपनाए गए तरीकों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि कौन से उपाय ज्यादा प्रभावी साबित हुए। चर्चा के बाद शासन के अधिकारी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।