ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC का मेडिकल कॉलेज !
गौमतबुद्ध नगर में एक और नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनेगा। ये मेडिकल कॉलेज 100 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-11 में इसके लिए जमीन आवंटित करने का फैसला किया है।
ये मेडिकल कॉलेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेगा। यह पहल देश भर में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करके चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने की ESIC की व्यापक योजना का हिस्सा है।
ESIC पहले से ही 14.43 करोड़ लाभार्थियों को चिकित्सा सेवा दे रहा है। इसमें करीब 56.6 लाख से अधिक बीमित संख्या एनसीआर की है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने भूमि आवंटन की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राधिकरण ने सेक्टर 11 में ईएसआईसी को 100 एकड़ जमीन निशुल्क आवंटित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि “प्राधिकरण ने पहले ही स्थानीय ग्रामीणों की सहमति प्राप्त कर ली है, जिनकी जमीन इस सेक्टर के लिए अधिगृहीत की जाएगी।
28 मार्च को एमओयू होंगे साइन
इसका प्रस्ताव 28 मार्च को औपचारिक मंजूरी के लिए प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इससे यहां बीमित व्यक्तियों को फायदा मिलेगा। अकेले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगभग 56.6 लाख बीमित व्यक्ति हैं।
ये पूरे देश में ईएसआईसी के कुल लाभार्थियों का लगभग 15-16% है। जिसमें नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में 15.86 लाख बीमित व्यक्ति हैं, इसके बाद दिल्ली में 14.92 लाख, गुड़गांव में 14.79 लाख और फरीदाबाद में 10.93 लाख हैं।
औद्योगिक हब बनने जा रहा जनपद
नोएडा में ईएसआईसी का सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल है। लेकिन बढ़ती बीमित व्यक्तियों की संख्या के आगे ये अभी काफी नहीं है। भविष्य में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार औद्योगिक इकाई संचालित होने जा रही है। इससे यहां श्रमिकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। उन सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए ये पहल कारगर होगी। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा में भी बढ़ोतरी होगी।