प्रयागराज: कोटक महिंद्रा बैंक के 9.46 करोड़ के गबन का मामला, बैंक का SDO गिरफ्तार
प्रयागराज: सिविल लाइंस पुलिस ने बैंक में एसडीओ के पद पर रहे अंशुमान दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बैंक से करोड़ों रुपयों के गबन की जुर्म कुबूल किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने लोगों को ब्याज पर पैसे देता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पैसों की रिकवरी में जुटी है.
इस मामले में प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर (शाखा प्रबंधक) अमित मालवीय और रीजनल मैनेजर (क्षेत्रीय प्रबंधक) मोहम्मद ताहिर ने बैंक के सेवा प्रदाता अधिकारी (सर्विस डिवेलपर ऑफिसर) अंशुमान दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद एसडीओ के खिलाफ ‘अमानत में खयानत’ और ठगी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
जानिए क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित कोट महिंद्रा बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था, ‘एसडीओ अंशुमान दुबे कोटक महिंद्रा बैंक में 5 वर्षों से कार्यरत था. कोटक महिंद्रा बैंक का करेंसी चेस्ट यहां न होने के चलते पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा की खुल्दाबाद शाखा में जमा किए जाते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपये जमा कराने की अंशुमान दुबे को ही सौंपी गई थी. अंशुमान कोटक महिंद्रा बैंक की पूरी रकम जमा नहीं करता था. बैंक के पैसों का इस्तेमाल वह निजी कार्यों में करता था और ब्याज पर दूसरों को बांटते था.’