शराब तस्करी / अवैध शराब से भरा ट्रक अंजड़ से भोपाल जा रहा था, पुलिस ने 19 लाख रुपए की 700 पेटी शराब जब्त की

इंदौर. अनलाॅक 1.0 के दौरान भले ही प्रदेश के कई हिस्सों में शराब की बिक्री बंद है, लेकिन माफिया और तस्कर लगातार उन क्षेत्रों में सक्रिय हैं। जहां शराब की बिक्री बंद है। इसे के चलते एक माफिया गैंग ने अंजड़ से अवैध शराब से भरा ट्रक भोपाल के लिए भेजा, लेकिन इंदाैर पुलिस ने उसे बायपास पर ही पकड़ लिया।

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया और राऊ थाने की पुलिस ने गुरुवार को गोल चौराहे के पास एक ट्रक काे राेका। इसमें तलाशी ली तो पूरा ट्रक शराब से भरा था, उसमें 700 पेटी शराब थी, जिसकी कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है। दंडोतिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कोई शराब से भरा ट्रक बाइपास से होता हुआ भोपाल की तरफ जा रहा है। इस पर अनमोल ढाबे के पास घेराबंदी कर महाराष्ट्र पासिंग नंबर (एमएच 18 एए 0213) का एक ट्रक पकड़ा। उसमें सवार ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसने कबूला कि वह अंजड़ बड़वानी से अवैध शराब का माल भरकर भोपाल ले जा रहा था। माल कहां जा रहा था और किसने भेजा इसके बारे में अभी उसने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुलिस को सूत्रों से पता चला है कि यह अवैध माफिया कारोबार का एक बड़ा गिरोह है। जो प्रदेश में लाख डाउन के दौरान से सक्रिय था और लगातार अवैध शराब की बिक्री कर रहा है।

 

 

कल ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित कुछ जिलों में शराब के ठेकेदारों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं। जिससे इन जिलों में अभी एक हफ्ते तक शराब की बिक्री संभव नहीं है। माफिया गैंग किसी का फायदा उठाना चाहती थी। पुलिस की एक टीम अंजड़ रवाना हो चुकी है। वहीं, दूसरी टीम भोपाल में भी जानकारी जुटा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *