गिजौर्रा थाने में जब्त जेसीबी डबरा सिटी पुलिस ने अवैध उत्खनन करते पकड़ी!
ग्वालियर। अवैध उत्खनन को रोकने के लिए यहां एक ओर ग्वालियर रेंज एडीजी राजाबाबू सिंह कड़े एक्शन की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस का निचला स्टॉफ ही अपने अफसरों की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है, जिसके चलते गिजौर्रा थाना इलाके से नायब तहसीलदार द्वारा जब्त करके रखवाई गई जेसीबी को डबरा सिटी थाना पुलिस ने अवैध उत्खनन करते पकड़ने की चर्चाएं क्षेत्र में जोरों पर हैं, हालांकि पुलिस व रेत माफियाओं की जुगलबंदी के चलते इस पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आईजी व एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अफसरों द्वारा अवैध उत्खनन को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, उसके बावजूद इस पर प्रभावी ढंग से अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसका मुख्य कारण कुछ लालची पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अपनी जेबें भरने के लालच में माफियाओं को संरक्षण प्रदान करना है। इसी कड़ी में हाल ही में एक सनसनीखेज मामले की डबरा अनुविभाग में जोरशोर से चर्चा है, जिसके तहत् गिजौर्रा थाना इलाके से जब्त जेसीबी को डबरा सिटी थाना पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन के मामले में पकड़ा जाना बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीती 23 सितंबर 2019 को नायब तहसीलदार विक्रम सिंह बघेल ने गिजौर्रा थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते पकड़ी एक जेसीबी को जब्त करने की कार्रवाई की थी, जिसे थाने के समीप ही खड़ा करवा दिया गया था, इस बात की पुष्टि पूर्व में गिजौर्रा थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारियों द्वारा भी की गई है। अब यही जेसीबी डबरा सिटी थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व दोबारा अवैध उत्खनन करते पकड़ी है, जो वर्तमान में डबरा सिटी थाने के पिछवाड़े में खड़ी हुई है, जिसका चेसिस व इंजन नंबर भी सूत्रों ने मुहैया करवाया है। वहीं जब डबरा सिटी थाना प्रभारी से इस संबंध में चर्चा की गई, तो उन्होंने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। जिससे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अवैध उत्खनन को रोकने के लिए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है, जिसकी जांच करवाएंगे, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं गिजौर्रा थाना प्रभारी
गिजौर्रा थाना प्रभारी आनंद कुमार इससे पूर्व भी रेत माफियाओं से साठगांठ को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही पिछोर थाना इलाके में अवैध उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों को वह वहां से उठा लाए थे, तब भी ग्रामीणों द्वारा यह खुलासा किया गया था, कि उन्होंने माफियाओं से मिलीभगत कर रखी है, तथा उनका ट्रैक्टर भी अवैध उत्खनन में लगा हुआ है।