पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए बदमाश पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी गई है। मुरार थाना प्रभारी अमित भदौरिया को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि बीती दस जून को हाथी खाना में धीरज सिंह पाल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश दीपू उर्फ अमित पुत्र अशोक खटीक निवासी खटीक मोहल्ला को क्षेत्र में देखा गया है, जिस पर श्री भदौरिया ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को दबोच लिया।