41 साल में 11 लाख पौधों को बना दिया पेड़, नाम ही पड़ा गया वृक्ष मित्र

 श्योपुर। आज दोस्ती का दिन है… और एक ऐसा भी इंसान है, जिसने इंसानों से ज्यादा पेड़-पौधों से दोस्ती की है। उसने इस दोस्ती को निभाया और 41 साल में 11 लाख से ज्यादा पौधे रोप दिए। अपने गांव की मुख्य सड़क और नहर के दोनों किनारों से लेकर राजस्थान के पथरीले पहाड़ों को हरे-भरे जंगल में बदल दिया। पेड़-पौधों के इस लगाव के कारण उन्हें ‘वृक्ष मित्र’ के नाम से पुकारा जाता है। यह शख्स हैं श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील के बांसोद गांव के रहने वाले 56 वर्षीय जयराम मीणा।

जयराम ने बचपन के अपने दादा मथुरालाल मीणा को बारिश के सीजन में पौधे लगाते ही देखा। जब जयराम 13-14 के थे तब उन्होंने पहले पौधा रोपा। जयराम बताते हैं कि उन्होंने 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, जो साल 2016 में पूरा कर लिया। जयराम ने बड़ौदिया बिंदी से लेकर राजौरा गांव तक करीब 12 किमी लंबी चंबल नहर के दोनों किनारों पर 40 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जो अब पेड़ बन चुके हैं।

बासोंद गांव में पार्वती नदी किनारे 5 हजार और 20 साल पहले बड़ौदा से ललितपुरा चौराहे तक सड़क किनारे तीन किमी लंबाई में 1100 से ज्यादा पौधे सालों पहले रोपे, जो पेड़ बनकर हरियाली बिखेर रहे हैं। इसके अलावा कई स्कूल, आंगनबाड़ी अस्पताल से लेकर श्मशान तक में वह पौधरोपण कर चुके हैं।

उन्होंने श्योपुर से सटे राजस्थान के प्रसिद्ध पालेश्वर महादेव मंदिर की पथरीली पहाड़ियों को हरियाली में बदलने का बीड़ा उठाया। तीन साल से वह इन पहाड़ों पर पौधे लगा रहे हैं। 1150 से ज्यादा पौधे ऐसे हैं जो 10 से 11 फीट तक को हो गए हैं।जयराम को जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर कई छोटे-बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। सबसे बड़ा अवार्ड 2006 मंे राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई अवार्ड मिला, इसके अलावा राजस्थान व हरियाणा में भी कई अवार्ड मिले। 2004 में मप्र के तात्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर श्योपुर आए तो एक कार्यक्रम में जयराम को 5000 का पुरस्कार दिया। इसी कार्यक्रम में उन्हें वृक्ष मित्र का नाम दिया गया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है।जयराम मीणा पढ़ने के लिए स्कूल नहीं गए। हरियाली व पर्यावरण के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वह कई बार मुख्य अतिथि बनते हैं। हर स्कूल में वह खुद पांच पौधे लगाते हैं और फिर बच्चों को पौधरोपण की शिक्षा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *