MP: उपचुनाव से पहले भाजपा को झटका, 600 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
धार: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी बदलने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इसी क्रम में भाजपा को धार में बड़ा झटका लगा है. धार की बदनावर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले नागदा में भाजपा के 600 कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली है.
शुक्रवार को कांतिलाल भूरिया, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, हनी बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. आपको बता दें कि उपचुनाव की उठापटक के बीच जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव का नाम भी शामिल है.
संजू जाटव ने बुधवार 24 जून को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. संजू जाटव ने अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. इससे पहले ग्वालियर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित 250 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.