कवर्धा में वर्दी की साख का बंटाधार, जुआ खेलने के आरोप में 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
कवर्धा: अपराध पर लगाम लगाने का दावा करने वाले कानून के रक्षक ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो कर खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए. पुलिस की साख पर बट्टा लगाने वाले और सवालों के कठघरे में खड़े खुद पुलिस कर्मी हैं. ये चौंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है. जहां कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा है.
पुलिस ने जुआरियों के पास से 25 हजार 700 रुपए कैश भी बरामद किया है. पकड़े गये 8 आरोपियों में से 7 पुलिस कर्मी हैं. इनमें 4 पुलिस आरक्षक,1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक हैं. कवर्धा के एसपी केएल ध्रुव ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों के इस काले कारनामे का पर्दाफाश कर दिया. जुआरी पुलिसकर्मियो की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
ऐसे लगेगा अपराधों पर लगाम?
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कवर्धा के घोठिया रेड शिवम के घर के पास छापेमारी की कार्रवाई की. आधी रात में ही एसआई संतोष ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बताई गई जगह पर पहुंच गई. जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने सभी जुआरियों को धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ में जो सच सामने आया उसके बाद पुलिस महकमे के पैरों तले जमीन खिसक गई. इन जुआरियों में 7 पुलिसकर्मी निकले. पुलिस से मुली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम बर्व और मुकेश शर्मा बताया जा रहा है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकरियों के मुताबिक पकड़े गए पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की भी तलवार लटकी हुई है.