UP में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख पार, अब 51,537 एक्टिव केस, टेस्टिंग 37 लाख से ज्यादा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,54,418 पहुंच गई है. यूपी में इस महामारी से अब तक 2449 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में  इन आंकड़ों को जारी किया.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 51,537 है. अब तक 1,00,432 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमितों की संख्या के सापेक्ष मृत्यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गई है और ठीक होने वालों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. यूपी में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 65.03 प्रतिशत हो गया है. कोविड सैंपल टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है.

अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में 90,914 सैंपल्स की जांच की गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 37,86,633 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में कुल 12,891 कोरोना हाॅट स्पाॅट्स चिन्हित किए गए हैं. इन हॉट स्पॉट्स के 1,158 थानान्तर्गत 13,75,587 मकानों के 83,12,546 लोगों को चिन्हित किया गया है. उत्तर प्रदेश के कोरोना हाॅट स्पॉट्स में पाॅजिटिव लोगों की संख्या 36,098 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *