अल्कोहल का अधिक सेवन करने वाले हो जाएं सतर्क, शराब पीकर घर-ऑफिस आए तो बज उठेगा अलार्म
अगर घर या ऑफिस में कोई अल्कोहल यानी शराब पीकर आता है तो उसके प्रवेश करते ही अलार्म बज उठेगा। यदि वह वापस नहीं जाता है तो कुछ ही देर बाद एक एलईडी भी जल जाएगी जो बता देगी कि वह व्यक्ति वापस नहीं गया है। खास बात यह है कि यह केवल 200 रुपए में तैयार किया गया है।
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अटल टिंकरिंग लैब में प्रयोग कर कक्षा 12 में ही ‘इंजीनियर’ बन गए शिवा पटेल अब तक ऐसी आधा दर्जन खोज कर चुके हैं। अल्कोहल डिटेक्टर भी इसमें एक है। शिवा गरीब परिवार से हैं और घर में एक छोटी सी टेबल को ही उन्होंने पूरी लैब बना रखा है। उनका कहना है कि वह ऐसे प्रयोग करते हैं जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े हों और सभी के काम आएं।
ऐसे बनाया अल्कोहल डिटेक्टर-
टिंकर इंडिया से जुड़े शिवा बताते हैं कि अक्सर लोग शराब पीकर ऑफिसों और घरों में चले जाते हैं और लोग परेशान हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने अल्कोहल डिटेक्टर तैयार किया है। इसमें एक सेंसर का उपयोग किया है जिसके बारे में वह पेटेंट प्रक्रिया के कारण नहीं बताना चाहते हैं। एक बजर और एलईडी का उपयोग किया है। इसमें 06 से 09 वोल्ट की बैट्री का उपयोग किया जा सकता है। अभी जो प्रोटोटाइप तैयार किया है, उसमें 06 वोल्ट की बैट्री का इस्तेमाल किया है।
सेंसेटिव है डिटेक्टर-
यदि कोई अल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर लगाकर आता है, तो भी यह बजर बजने लगता है लेकिन कुछ ही समय में शांत हो जाता है। पर अगर कोई शराब पीकर आता है तो बजर देर तक बजता है।
कैसे काम करती है डिवाइस-
अल्कोहल जैसे ही सेंसर के टच में आता है तो वह बर्न करने लगता है। इसकी बर्निंग से कनेक्शन जुड़ जाता है और सर्किट पूरा होने से बजर बजने लगता है।
बहुत सस्ती है डिवाइस-
शिवा पटेल बताते हैं कि इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह केवल 200 रुपए में तैयार हुई है। इसे अगर बल्क में तैयार किया जाए तो और भी सस्ती हो सकती है। इसका उपयोग वाहनों में भी किया जा सकता है। यदि वाहन के अंदर कोई शराब पीकर बैठेगा तो भी यह डिवाइस सचेत कर देगी। टिंकर इंडिया के संस्थापक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि टिंकर इंडिया इसका पेटेंट कराएगा और प्रोडक्ट को बाजार में लाने में शिवा की पूरी मदद करेगा। शिवा का एक प्रोडक्ट पहले से ही बाजार में है।