‘जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जब चाहे शिलान्यास कर देते हैं’, कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तंज

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते हैं जब चाहे शिलान्यास कर देते हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के चुनाव तय करेगा कि मध्य प्रदेश कौन सी पटरी पर चलेगा. मुझे शर्म आती है कि शिवराज मुझसे 15 महीने का हिसाब मांग रहे है, मुझे अभी 15 साल का हिसाब नहीं दिया है. मतदाता समझ रहे है कि किस प्रकार सौदे की सरकार बनी है.

कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है, मेरे जैसे नेताओं की तो कट गई है आने वाले पीढ़ी के लिए चिंता करनी होगी. उन्होंने शिवराज सरकार से पूछा है कि ग्वालियर चम्बल (Gwalior Chambal) के लिए कितनी घोषणाएं की उनमें से कितनी पूरी हुई है शिवराज सिंह (Shivraj Singh) जवाब दे. उन्होंने आगे कहा शिवराज सिंह की हिम्मत कैसे होती है मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगें. उन्होंने कहा कि 15 साल में मजदूर ही पैदा हुए. क्योंकि शिवराज जी ने कोई रोजगार नहीं दिया.

 प्रवासी मजदूरों को लेकर शिवराज सिंह पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा कि लॉकडाउन में आपने एमपी, सीजी, बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को सड़कों पर देखा. हम चाहते थे एमपी में निवेश आये, लेकिन व्यवसायियों को एमपी पर भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट (Investor meet) का नाटक किया गया. एमपी की पहचान भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी थी. मैं ग्वालियर की जनता को जानता हूं और मैंने कभी ग्वालियर पर राजनीति नहीं की. उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा पाया है. अब ग्वालियर चंबल के विकास की जिम्मेदारी मेरी है.

कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी (BJP) कुछ भी कहे, लेकिन मैं कहता हूं कि हमने किसानों (Farmers) का कर्ज (Loan) माफ किया है. 7 लाख किसानों के एक से अधिक खाते थे. उन्होंने कहा कि हमने लाखों किसानों का कर्जा माफ किया है. मैं शिवराज सिंह को चुनौती देते हूं कि सामने आ कर बात करें. आए हुए लोग और लाए हुए लोगों में अंतर होता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उप चुनाव नहीं है एमपी के भविष्य का चुनाव है. जब भी चुनाव आता है तो केंद्र सरकार चीन और पाकिस्तान की बात करने लगती है. कोरोना (Corona) को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि एमपी में सबसे कम टेस्टिंग हो रही है. यहां की जनता को धोखा दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *