पत्नी को बेरहमी से पीटने वाले एडिशनल डीजी पद से हटाए गए, वीडियो हुआ था वायरल
पत्नी को बेरहमी से पीटने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को एडिशनल डीजी (Additional DG) के पद से हटा दिया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे थे. हालांकि पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी से मारपीट की बात से साफ इनकार कर दिया था.
पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट मामले में गृह मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP) से पिता की शिकायत की थी, शिकायत के बाद ही उनपर सख्त एक्शन लिया गया है. पुरुषोत्तम शर्मा को अब एडिशनल डीजी के पद से हटा दिया गया है. मध्य प्रदेश गृह विभाग ने बड़ी कर्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते दिख रहे थे, साथ ही उन्होंने इसे अपना आपसी मामला बताया था.
पत्नी से मारपीट को बताया था आपसी मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे थे, साथ ही उन्होंने दूसरों को इस मामले में न पड़ने की नसीहत भी दी थी. उन्होंने कहा था कि यह उनका आपसी मामला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी उनसे इतनी ही नाराज हैं, तो उनके साथ क्यों रहती हैं, उनके पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं. एडिशनल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा था कि यह उनका पारिवारिक मामला है, इसे वह खुद सुलझा लेंगे. वह अपनी पत्नी के साथ लगातार संपर्क में हैं और मसले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
वायरल वीडियो पर पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा था कि, इस बारे में उनकी पत्नी और बेटा ही बता सकते हैं, उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया, वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान हैं, क्यों कि उनकी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. वह जहां भी जाते हैं, उनकी पत्नी उनका पीछा करती हैं.