बाबरी विध्वंस मामले में आज फैसला: छावनी में तब्दील हुआ कोर्ट, हाईअलर्ट पर यूपी

बाबरी विध्वंस मामले (Babri Masjid Demolition Case Verdict) पर सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाने वाली है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) सहित 32 आरोपी हैं. फैसले से पहले लखनऊ स्थित कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के साथ-साथ पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कोर्ट में फैसला (Babri Masjid Demolition Case Verdict) सुनाया जाना है सिर्फ वहां ही 2 हजार करीब पुलिसवाले तैनात हैं. इसमें से कई सादी वर्दी में हैं. इसके साथ-साथ 25 संवेदनशील जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) तैनात की गई है.

अधिक से अधिक 5 साल की सजा

इस मामले में जिसे भी दोषी ठहराया जाता है उसे अधिकतम 5 साल की सजा हो सकती है. बता दें कि मामले 1992 से जुड़ा है. इस बीच केस से जुड़े 17 लोगों का निधन भी हो चुका है. इसमें बाल ठाकरे, अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, गिरिराज किशोर, विजयराजे सिंधिया का नाम शामिल है.

32 अभियुक्तों को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा

लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 अभियुक्तों को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा गया है. हालांकि कोरोना के चलते कुछ अभियुक्त जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *