भोपाल: मिट्टी ढहने से दबे 6 बच्चे, 4 की मौके पर मौत, दो घायल
राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया इलाके में बरखेड़ी गांव में मिट्टी में दबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे घर की लिपाई के लिए पीली मिट्टी इकट्ठा करने गए थे. 7 बच्चे मिट्टी निकाल रहे थे, जिस दौरान मिट्टी का पहाड़ उनके ऊपर गिर गया, जिसमें 6 बच्चे दब गए. प्रत्यक्षदर्शी और घटना के शिकार बच्ची बंटी ने जानकारी दी कि 6 बच्चे मिट्टी के अंदर दब गए, जिसके बाद उसने शोर मचाया.
गांव वालों ने बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और दो बच्चों का इलाज चल रहा है.
गांव की सरपंच भक्ति शर्मा ने बताया की घर की लिपाई के लिए बच्चे मिट्टी लेने गए थे. तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. इस घटन से यह सीख लेने की भी जरूरत है कि छोटे बच्चे अगर इकट्ठा होकर कहीं खेल रहे हों तो कम से कम किसी बड़े को उन पर निगरानी करनी चाहिए.
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. वह घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है.