सभी 28 सीटों का परिणाम जानिए, सिंधिया समर्थक कौन कहां से जीता, हारा

मध्य प्रदेश में 10 नवंबर 2020 को 28 सीटों पर उप चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई. यहां बीजेपी ने 19 तो वहीं कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की. तीसरी बड़ा पार्टी का दांवा करने वाली बसपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.

सभी 28 सीटों का परिणाम जानिए, सिंधिया समर्थक कौन कहां से जीता, हारा 

भोपालः मध्य प्रदेश में हुए 28 सीटों पर उप चुनाव के साथ ही राज्य की गद्दी का फैसला भी हो चुका है. बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाए रखी, जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस ने भी जीत दर्ज की. राज्य सरकार में अहम किरदार का दावा करने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. 230 सदस्यीय मप्र विधानसभा में अब भाजपा 126 सीटों तक पहुंच गई है. जो बहुमत से 11 सीटें ज्यादा हैं. जबकि कांग्रेस 96 सीटों तक पहुंची. बसपा, सपा और निर्दलीय की संख्या 7 है. एक स्थान अभी खाली है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस साल मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके साथ 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. ये सभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और शिवराज चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. सिंधिया के कारण भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने अपने समर्थन वाले नेताओं को शिवराज सरकार में मंत्री बनवाया. ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 11 नेता शिवराज सरकार में मंत्री बने. आइए जानते हैं शिवराज सरकार में मंत्री रहे सिंधिया खेमे के नेताओं का उपचुनाव परिणाम में क्या हाल रहा?

 

शिवराज सरकार में मंत्री रहे सिंधिया खेमे के नेताओं का हाल?

सीट बीजेपी कांग्रेस नतीजे
सांवेर तुलसीराम सिलावट प्रेमचंद गुड्डू सिलावट जीते
सुरखी गोविंद सिंह राजपूत पारुल साहू गोविंद सिंह जीते
डबरा इमरती देवी सुरेश राजे  सुरेश राजे जीते
ग्वालियर प्रद्युम्न सिंह तोमर सुनील शर्मा तोमर जीते
सांची प्रभुराम चौधरी मदनलाल चौधरी प्रभुराम चौधरी जीते
मेहगांव ओमप्रकाश सिंह भदौरिया हेमंत कटारे ओपीएस भदौरिया जीते
दिमनी गिर्राज दंडौतिया रवींद्र सिंह तोमर गिर्राज दंडौतिया हारे
पोहरी सुरेश धाकड़ कैलाश कुशवाहा सुरेश धाकड़ जीते
बदनावर राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव कमल पटेल  राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव जीते
मंगावली बृजेंद्र सिंह यादव कनई राम लोधी बृजेंद्र सिंह यादव जीते
बामोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया कन्हैयालाल अग्रवाल सिसोदिया जीते
सुमावली एदल सिंह कंसाना अजब सिंह कुशवाहा अजब सिंह कुशवाहा जीते

 

गोहद रणवीर सिंह जाटव मेवाराम जाटव मेवाराम जीते
मरैना रघुराज सिंह कंसाना राकेश मवई राकेश मवई जीते
अम्बाह कमलेश जाटव सत्य प्रकाश साखवार साखवार जीते
जौरा सूबेदार सिंह रजौधा पकंज उपाध्याय रजौधा जीते
बड़ा मलहरा प्रद्युम्न सिंह लोधी रामसिया भारती प्रद्युम्न लोधी जीते
करैरा जयमंत जाटव प्रागीलाल जाटव प्रागीलाल जीते
आगर मनोज ऊंटवाल विपिन वानखेड़ें वानखेड़ें जीते
हाटपिपल्या मनोज चौधरी राजवीर सिंह बघेल मनोज चौधरी जीते
भांडेर रक्षा संतराम सिरौनिया फूल सिंह बरैया रक्षा सिरौनिया जीतीं
अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह  विश्वनाथ सिंह कुंजाम बिसाहूलाल जीते
अशोकनगर जजपाल सिंह जज्जी आशा दोहरे  जज्जी जीते
नेपानगर सुमित्रा देवी कास्डेकर राम किशन पटेल सुमित्रा देवी जीतीं
ब्यावरा नारायण सिंह पवार रामचंद्र दांगी दांगी जीते
सुवासरा हरदीप सिंह डंग राकेश पाटीदार हरदीप डंग जीते
मांधाता नारायण सिंह पटेल उत्तम राज नारायण नारायण पटेल जीते
ग्वालियर पूर्व मुन्ना लाल गोयल सतीश सिकरवार सिकरवार जीते

 

मध्य प्रदेश में 28 सीटों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी एक सीट पर उप चुनाव हुआ. यहां गौरेला-पेंड्रा मरवाही की मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव ने जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह को हराया है. मरवाही सीट प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के परिवार का गढ़ मानी जाती थी. जहां अब कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

सीट बीजेपी कांग्रेस  नतीजा
मरवाही डॉ. गंभीर सिंह डॉ. केके ध्रुव डॉ. केके ध्रुव जीते

 

मध्य प्रदेश में 28 सीटों के नतीजों के साथ ही प्रदेश सरकार का फैसला भी हो गया है. बीजेपी द्वारा बहुमत की 116 से ज्यादा सीटें हासिल करने के साथ ही अब प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *