दुनिया के 5 सिरफिरे हत्यारे, कोई हत्या कर खा जाता था शरीर के अंग तो कोई परिवार को सौंप देता था लाशें

दुनिया में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, लेकिन यही दुनिया विचित्र लोगों से भी भरी हुई है. हर देश में अच्छी और बुरी प्रवृत्ति वाले लोग मौजूद होते हैं. इन्हीं बुरी प्रवृत्तियों वालों में शामिल होते हैं, खतरनाक से खतरनाक अपराधी. कुछ क्रिमिनल्स ऐसे सिरफिरे भी हुए हैं, जो किसी की हत्या करने में जुनूनी थे. कई ऐसे सीरियल किलर हुए हैं, जिन्‍होंने न केवल आम लोगों को दहशत में डाल रखा था, बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी उन्होंने सकते में डाल दिया था. यहां हम बता रहे हैं दुनिया के ऐसे ही 5 कुख्यात सीरियल किलर यानी सिरफिरे हत्यारों के बारे में.

जैक द रिपर

ब्रिटेन के लंदन में साल 1800 के आसपास जैक द रिपर नाम से कुख्यात अपराधी ने हत्याओं से शहर में सनसनी फैला रखी थी. हालांकि कभी भी इस अपराधी का असली नाम सामने नहीं आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैक सिर्फ महिला वेश्याओं को अपना शिकार बनाता था. वह उनकी गर्दन काट देता था और शरीर से आंतरिक अंगों को भी निकाल लेता था. हत्या के तरीके और मानव अंगो को निकालने के कारण उसे विचित्र नाम दिया गया था. वह इतना कुख्यात था कि उसके नाम पर कई हॉरर वीडियो गेम भी बनाए गए थे.

जेफ्री डामर

अमेरिका के मिलवॉकी हत्याकांड में मुख्य अपराधी जेफ्री एक कुख्याल सीरियल किलर था. वह अपने शिकार का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर देता था और लाश के टुकड़े-टुकड़े करके ठिकाने लगा देता था. उसने 17 पुरुषों को इसी तरह मार डाला. हत्या के बाद वह शव से बॉडी पार्ट्स निकाल कर खा जाता था. जेफरी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह कई तरह के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार था. साल 1990 के आसपास उसे कोर्ट ने 900 साल की जेल की सजा सुनाई. हालांकि जेल में ही किसी अपराधी ने उसकी हत्या कर डाली.

टेड बंडी

1970 के दशक का सीरियल किलर टेड बंडी अमेरिका के कई शहरों में खूबसूरत महिलाओं का रेप करने और फिर उन्हें मार डालने के लिए कुख्यात था. उसने 36 महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या कर डाली थी. हालांकि बताया जाता है कि उसने और भी महिलाओं को शिकार बनाया था. इस खतरनाक और सनकी हत्यारे को सजा सुनाने के लिए हुए कोर्ट के ट्रायल का टीवी पर प्रसारण भी किया गया था. कोर्ट ने रेप और हत्या को जघन्य अपराध की श्रेणी में रखते हुए उसे फ्लोरिडा में इलेक्ट्रिक चेयर में बांध कर मार डालने की सजा सुनाई थी.

चार्ल्स मेंशन

एक अलग तरह का धार्मिक पंथ चलाने वाला सीरियल किलर चार्ल्स 1960 के दशक में खतरनाक और डरावने तरीके से हत्या करने के लिए कुख्यात था. अपने पंथ में शामिल होने वाले लोगों को उसने मेंशन फैमिली का नाम दिया था. ये लोग बाइबल के कुछ हिस्सों का गलत मतलब निकाल कर लोगों को अपराध करने के लिए प्रेरित करते थे. उसके शिकार होने वालों में फेमस एक्ट्रेस शेरोन टेट, फिल्मकार रोमन पोलांस्की की प्रेग्नेंट वाइफ भी शामिल थीं, जिन्हें चार्ल्स के एक अनुयाई ने चाकुओं से गोदकर मार डाला था. चार्ल्स मेंशन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और जेल में उसकी मौत हो गई.

हेरोल्ड शिपमेन

200 से ज्यादा हत्याओं का दोषी हेरोल्ड शिपमेन पेशे से डॉक्टर था. वह अपने मरीजों को इस अंदाज में मार डालता था कि किसी को शक भी नहीं होता था. मरीज की हत्या करने के बाद वह उसके परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए लाशें सौंप देता थो. काफी सालों तक यह सिलसिला जारी रहने के दौरान किसी ने यह नोटिस किया कि शिपमेन ने कई डेथ सर्टिफिकेट पर अपने साइन कर रखे हैं. उससे पूछताछ शुरू हुई और कोर्ट ट्रायल हुआ. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, लेकिन जेल में ही उसने आत्महत्या कर ली.

इन पांचों सनकी और सिरफिरे हत्यारों के अलावा भी दुनिया में कई कुख्यात अपराधी हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *