बंगाल: चुनाव के पहले ही क्या बिखर जाएगी टीएमसी? बीजेपी में शामिल हो सकते हैं 25 MLA

श्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी का अब बीजेपी (BJP) में शामिल होना लगभग तय है. दूसरे बागी मंत्री राजीव बनर्जी (Rajiv Banerjee) को भी टीएमसी (TMC) मनाने में विफल रही है. आसनसोल के प्रशासक व पंडेश्वर के एमएलए जीतेंद्र तिवारी और टीएमसी के बर्दवान पूर्व के एमपी सुनी  ने भी टीएमसी नेतृत्व व प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावत कर दी है.

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि टीएमसी के लगभग 25 एमएलए बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं और वे शीघ्र ही बीजेपी का दामन थाम लेंगे. इनमें विधायक, मंत्री और जमीनी स्तर के जनाधार वाले बड़े नेता हैं. अगर बीजेपी नेताओं के दावे पर विश्वास करें तो क्या विधानसभा चुनाव के पहले ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बिखर जाएगी? क्या बंगाल की सत्ता उनके हाथों से चुनाव के पहले ही खिसक जाएगी?

सूत्रों ने बताया कि ये सारे नेता बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के संपर्क में हैं. इनके बारे में बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी दी है और गृह मंत्रालय ने इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी शुरू कर दी है.

बागी एमएलए को सेक्यूरिटी देने की शुरू हुई कवायद

टीएमसी छोड़कर जो 25 अन्य एमएलए बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उनकी सिक्योरिटी की कवायद सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू कर दी है. उनमें से चार लोगों को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. 10 लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी और बाकी छह लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. शुभेंदु अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी है, जिसमें बुलेटप्रूफ कार के साथ अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान शामिल हैं. अब टीएमसी के उन 25 नेताओं की सूची बना ली गई है, जिन्हें यह सुरक्षा दी जानी है.

फिलहाल मिल रही है राज्य सरकार की सुरक्षा

दरअसल, सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को राज्य सरकार सुरक्षा देती है. ममता कैबिनेट से इस्तीफा देने के साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार से मिली जेड प्लस की सुरक्षा भी छोड़ दी. उसी तरह टीएमसी के बाकी एमएलए और मंत्री जो जल्द भाजपा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें भी अपनी सुरक्षा छोड़नी होगी. इसलिए गृह मंत्रालय ने पहले से ही इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियां कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *