एसडीएम ने पकड़े एक ही नंबर के दो डम्पर, आरटीओ से पूछा: यह कैसे संभव है
रेत ढुलाई करने वाले डंपर के संचालक रॉयल्टी की चोरी के लिए रोज़ नए फर्जीवाड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश की राजधानी में एसडीएम द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान रेत का अवैध परिवहन कर रहे 30 डंपर जब्त किए गए। इस दौरान एक अजीबोगरीब वाकया घटा क्योंकि जब्त हुए डंपरों में दो डंपर एक ही नंबर प्लेट पर चल रहे थे।
इस बाबत एसडीएम ने आरटीओ से पूछा कि डंपरों के एक ही नंबर कैसे हो सकते है तो आरटीओ भोपाल ने डंपर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई कर लायसेंस व रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दे दिए। खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी ने बताया कि होशंगाबाद रोड स्थित 11 मील से टोल नाके और 11 मील टॉवर के पीछे सड़क किनारे पड़ी 750 घनमीटर यानी 54 डंपर रेत को खनिज विभाग ने जब्त कर स्मार्ट सिटी के सुपुर्द कर दी। यह 54 ट्रक रेत सड़क किनारे से उठवाकर न्यू मार्केट स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई भी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि बीते एक हफ्ते से रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से बचने के लिए रेत डंपर चालक अवैध रेत को सड़क किनारे फेंककर चले जा रहे थे, जिसके कारण सड़क किनारे ढेर के रूप में लगी 54 डम्पर रेत को जब्त कर लिया गया है अब हम इसका उपयोग अब स्मार्ट सिटी के डेलवपमेंट कार्य में करेंगे। खनिज निरीक्षक के अनुसार, रेत के असली मालिक का पता न होना ही इस अवैध रेत को जब्त करने के पीछे मुख्य कारण है।