आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं… जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट’

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश में अवैध काम में लिप्त गुंडे, माफियाओं को चेताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश छोड़ दो वर्ना जमीन में 10 फीट गाड़ देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के होशंगाबाद में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं। गडबड़ करने वालों को छोड़ेंगे फोड़ेंगे नहीं, फॉर्म में हैं मामा। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन टांग दिए, कहीं ड्रग माफिया, सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ देना, जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट, जमीन में पता नहीं चलेगा कहीं पर भी। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो। दादा, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां ये कोई नहीं चलने वाले।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *