जिन डाक टिकटों पर होती है महान हस्तियों की तस्वीर, उस पर छप गई छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की फोटो

भारतीय पोस्ट (Indian Post) की एक स्कीम है. स्कीम का नाम है माई स्टांप योजना. इस योजना के तहत कस्टमाइज तरीके से कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीर के साथ डाक टिकट छपवा सकता है. लेकिन इस योजना में एक बड़ी लापरवाही कानपुर हेड पोस्ट ऑफिस में देखने को मिली है.

यहां अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन (Chota Rajan) और बागपत जेल में गैंगवार में मारे गए मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) की तस्वीर वाला डाक टिकट जारी कर दिया गया. लापरवाही सामने आने के बाद पोस्ट मास्टर जनरल ने सफाई दी है. पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा है कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. अस मामले की जांच कराई जाएगी.

पोस्ट मास्टर जनरल की सफाई

योजना के तहत सिर्फ जीवित व्यक्तियों का ही डाक टिकट जारी किया जा सकता है, लेकिन जुलाई 2018 में बागपत जेल में गैंगवार के दौरान मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी. लापरवाही का मामला सामने आने पर मास्टर जनरल वीके शर्मा ने बयान जारी कर कहा, किसी माफिया का डाक टिकट जारी होने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो जांच कराई जाएगी.

कैसे बनवाते हैं स्टांप

दरअसल भारत सरकार की माई स्टांप योजना के तहत 300 रुपये शुल्क जमा करके आप अपनी या परिजनों की तस्वीर वाले 12 डाक टिकट जारी करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने माई स्टांप योजना 2017 में शुरू की थी. इस योजना को विश्व फिलैटली प्रदर्शन के दौरान शुरू किया गया था. यह डाक टिकट भी अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *