पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा, AAP और BJP पार्षदों के बीच चले जूते-चप्पल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) पार्षदों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जूते-चप्पल चले और हाथापाई हुई. सदन में आप पार्षद मोहिनी जीनवाल (Mohini Jinwal) के हाथ में चप्पल और बीजेपी पार्षद के हाथ में जूता देखने को मिला. महापौर ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी और आप पार्षद मोहिनी जीनवाल को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.

वहीं बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर निगम कर्मचारियों की सैलरी के लिए पैसा रिलीज न करने का आरोप लगाया और हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन में हालाता हाथापाई तक पहुंच गए. दोनों दलों के पार्षद आमने-सामने आ गए. वहीं उत्तरी नगर निगम की सदन में बैठक के दौरान कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पर्चे और पोस्टर लहराए. यहां पर सदन में हंगामा हुआ.

मेयर के आवास पर आप का प्रदर्षन

इससे पहले आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीजेपी शासित नगर निगमों के तीनों महापौरों के आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. आप ने नगर निगम में हुए 2,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि मेयर को यह बताना चाहिए कि घाटे में चल रही उत्तरी नगर निगम के खातों से दक्षिणी नगर निगम से बकाया लिए जाने वाली 2,500 करोड़ रुपये की एंट्री अचानक गायब कैसे हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *