आगरा: ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने चौकी फूंकी, पुलिस पर लगाया ‘रिश्वत’ लेने का आरोप
Accident के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जब जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और चौकी पर धावा बोल दिया.
आगरा (Agra) के ताजगंज में गुरुवार को ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद लोगों ने बवाल किया. जाम लगाते लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भीड़ ने दौड़ा लिया. भीड़ ने इसके बाद ताजगंज की तोरा चौकी पर जमकर पथराव किया और उसे आग के हवाले कर दिया. चौकी पर मौजूद एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की. वहां गुजरते एक और पुलिसकर्मी को देख कर भीड़ ने उसकी वर्दी फाड़ी और मारपीट की. दोनों घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भीड़ ने चौकी में रखे वायरलेस और लैपटॉप लूट लिया. विवेचना के लिए रखे कागजों को भी फूंक दिया. आक्रोशित ग्रामीण हादसे का जिम्मेदार पुलिस चौकी पर तैना पुलिसकर्मियों को मान रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर IG, SSP, SP सिटी पहुंचे.
घटना दोपहर 12:30 बजे की है. ताजगंज के करबना निवासी पवन अपनी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि सामने खड़ी पुलिस को देखकर उसने ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार में दौड़ा लिया. रफ्तार के कारण ट्रैक्टर-ट्राली ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड्ड में गिर गई.
इसके नीचे दबकर पवन की मौत हो गई. जानकारी होने पर करबना से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने चालक से 100 रुपये मांगे थे. रुपये देने से बचने के लिए उसे गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस वालों के पीछा करने से वह हड़बड़ा गया, जिसके कारण हादसा हुआ.
CCTV से हो रही उपद्रवियों की पहचान
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जब जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और चौकी पर धावा बोल दिया. भीड़ के उपद्रव के चलते वीआईपी रोड पर अफरातफरी मच गई. घटना को लेकर आईजी रेंज आगरा ने कहा है कि सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
24 घंटे में दूसरी बार पुलिस पर हमला
आगरा में 24 घंटे के अंदर पुलिस पर यह दूसरा हमला है. बुधवार को तीसरे पहले लोहामंडी थाने के सामने बस्ती में लूट का सुराग लेने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया था. पथराव करके पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी.