UP: महाराजगंज जिले में SDM ने महिला से की बदसलूकी, ‘सरेआम जड़ा तमाचा’, वायरल हो रहा वीडियो

Uttar Pradesh: महिला का आरोप है, ”SDM खलिहान की जमीन को जबरदस्‍ती एक किसान को कब्‍जा दिलाने की कोशिश कर रहे थे और जब उसने विरोध किया तो उन्‍होंने दुव्‍यर्वहार करना शुरू कर दिया.”

गोरखपुर के पड़ोसी महाराजगंज जिले में सार्वजनिक बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) का एक महिला के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में निचलौल के उप जिलाधिकारी राम संजीवन मौर्य ठूठीबारी थानान्‍तर्गत लाहरौली गांव में बृहस्पतिवार को सार्वजनिक बैठक के दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में महिला को कथित तौर पर धक्का देते हुए दिख रहे हैं.

महिला का आरोप है, ”एसडीएम खलिहान की जमीन को जबरदस्‍ती एक किसान को कब्‍जा दिलाने की कोशिश कर रहे थे और जब उसने विरोध किया तो उन्‍होंने दुव्‍यर्वहार करना शुरू कर दिया.” इस सिलसिले में महिला के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

SDM ने मुझे तमाचा मारा’

मौर्य लाहरौली गांव में आयोजित चौपाल में शिरकत कर रहे थे, जब जमीन का मामला सामने आया. जब महिला रिया पटेल ने उन्हें संबंधित दस्तावेज दिखाने का प्रयास किया तो दुर्व्यवहार किया गया. महिला रिया पटेल का आरोप है ”जब उसने एसडीएम को खलिहान से संबंधित कागज दिखाने की कोशिश की, तो उन्‍होंने कागज देखने की बजाय चिल्लाना शुरू कर दिया और मुझे तमाचा मारा. मेरी मां को भी तमाचा मारने का प्रयास किया.”

‘दोषियों पर होगी कार्रवाई’

महिला ने दावा किया, ‘‘मैंने अपने छोटे भाई को अपने मोबाइल से वीडियो बनाने को कहा, तभी पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़ पड़े.’’ महिला का दावा है कि वे उसके पिता को भी पकड़ ले गए और कुछ समय बाद उन्हें छोड़ा. इस घटना के सिलसिले में जिलाधिकारी और एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका. महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने कहा ”इस घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *